OMG! रिकॉर्ड 5 लाख 60 हजार डॉलर में बिके माइकल जॉर्डन के जूते
By भाषा | Published: May 18, 2020 11:22 AM2020-05-18T11:22:32+5:302020-05-18T11:26:22+5:30
माइकल जॉर्डन के लिए सफेद, काले और लाल रंग के यह जूते 1985 में बनाए गए थे और उन्होंने इस पर आटोग्राफ दिए हैं...
महान बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के मैच के दौरान पहने गए ‘एयर जॉर्डन’ जूते सोथबी नीलामीघर की नीलामी में पांच लाख 60 हजार डॉलर में बिके जो बास्केबॉल जूतों के लिए रिकॉर्ड राशि है।
सफेद, काले और लाल रंग के यह जूते माइकल जोर्डन के लिए 1985 में बनाए गए थे और उन्होंने इस पर आटोग्राफ दिए हैं। जॉर्डन के जूतों ने ‘मून शू’ के रिकॉर्ड को तोड़ा जो नाइकी के शुरुआती जूतों में से एक है। सोथबी की जुलाई 2019 की नीलामी में ‘मून शू’ चार लाख 37 हजार डॉलर में बिके थे।
सोथबी ने इस जूते के एक लाख से डेढ़ लाख डॉलर में बिकने का अनुमान लगाया था लेकिन नीलामी के दौरान जूते के लिए इससे कहीं अधिक की बोली लगी।
एयर जॉर्डन वन जूते का पहला मॉडल था जिसे नाइकी ने विशेष रूप से माइकल जोर्डन के लिए तैयार किया था। माइकल जॉर्डन ने ये जूते एनबीए में अपने पहले सत्र में पहने थे।