प्लेन क्रैश में जान गंवा चुके स्टार बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट, शादी की सालगिरह पर वाइफ ने किया इमोशनल पोस्ट
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 19, 2020 05:36 PM2020-04-19T17:36:12+5:302020-04-19T17:39:10+5:30
दिवंगत बास्केटबाल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट की पत्नी वेनेसा ने शादी की 19वीं सालगिरह पर अपने पति को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट किया है...
अमेरिका के स्टार बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का अमेरिकी प्रांत कैलिफॉर्निया में जनवरी में एक हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था। कोबे ब्रायंट को बास्केटबॉल की दुनिया के महानतम खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था।
जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त ब्रांयट अपने प्राइवेट हेलिकॉप्टर से यात्रा कर रहे थे। यह हादसा अमेरिका के कैलीफोर्निया में हुआ, जिसमें कोबे ब्रायंट समेत 9 लोगों की मौत हुई थी।
ब्रायंट का हेलिकॉप्टर जैसे ही कैलाबैसस शहर के ऊपर से गुजरा उसमें आग लग गई और वह क्रैश हो गया। इस हादसे में उनकी 13 वर्षीय बेटी गियाना मारिया की भी मौत हुई थी।
कोबे ब्रायंट की पत्नी वेनेसा ने शादी की 19वीं सालगिरह पर अपने पति को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक पोस्ट किया है...
वेनेसा ने पति के साथ की अपनी एक फोटो पोस्ट की है और लिखा है, "मेरे राजा, मेरे दिल, मेरे सबसे अच्छे दोस्त को शादी की 19वीं सालगिरह की शुभकामनाएं। मैं तुम्हें बहुत याद करती हूं। काश तुम यहां होते।"