वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सिंधु, श्रीकांत प्री-क्वॉर्टर फाइनल में, मेंस और विमेंस डबल्स में मिली निराशा

By विनीत कुमार | Published: August 1, 2018 04:58 PM2018-08-01T16:58:43+5:302018-08-01T17:00:24+5:30

पहले दौर में मिले बाई के बाद सिंधु ने बुधवार को इस चैम्पियनशिप में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया।

world badminton championship 2018 pv sindhu and kidambi srikanth into third round | वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सिंधु, श्रीकांत प्री-क्वॉर्टर फाइनल में, मेंस और विमेंस डबल्स में मिली निराशा

पीवी सिंधु (फाइल फोटो)

नानजिंग (चीन), 01 अगस्त: रियो ओलंपिक की सिल्वर गर्ल और वर्ल्ड रैकिंग में तीसरे नंबर की खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में दमदार आगाज किया है। पहले दौर में मिले बाई के बाद सिंधु बुधवार को इस चैम्पियनशिप में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करते हुए महिला एकल के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। सिंधु ने इंडोनेशिया की खिलाड़ी फितरियानी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

सिंधु ने फितरियानी को 35 मिनट में सीधे गेमों में 21-14, 21-9 से हराया। इंडोनेशियाई खिलाड़ी के खिलाफ सिंधु का ये पांचवां मैच था और उन्हें भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। फितरियानी फिलहाल वर्ल्ड रैकिंग में 41वें नंबर पर हैं। साइना नेहवाल भी तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। साइना को भी पहले दौर में बाई मिला था इसके बाद उन्होंने मंगलवार को दूसरे दौर में तुर्की की खिलाड़ी को हराया था।

किदंबी श्रीकांत भी प्री-क्वॉर्टर फाइनल में

भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने भी तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। श्रीकांत ने बुधवार को श्रीकांत ने स्पेन के खिलाड़ी को 21-15, 12-21, 21-14 से मात दी। हालांकि, इन सबके बीच एचएस प्रणॉय बाहर हो गये हैं। पुरुष एकल के दूसरे दौर में उन्हें बुधवार को ब्राजील के येगोर कोएलहो ने 8-21, 21-6, 21-15 से हराया।

दूसरी ओर अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को विमेंस डबल्स में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें जापान की युकी फुकुशिमा और हिरोटा सायाका ने 21-14, 21-15 से हराया। मेंस डबल्स से भी भारत के लिए निराशाजनक खबर आई। सात्विकसाईराज रेंकिरेड्डी और चिराग सेट्ठी को डेनमार्क की जोड़ी से हारकर बाहर होना पड़ा। डेनमार्क के किम एस्टर्प और आंद्रे स्कार्प ने 21-18, 15-21, 21-16 से हराया। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: world badminton championship 2018 pv sindhu and kidambi srikanth into third round

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे