सौरभ वर्मा चीनी ताइपे ओपन के दूसरे दौर में, महिलाओं की चुनौती समाप्त

By भाषा | Published: September 4, 2019 07:44 PM2019-09-04T19:44:42+5:302019-09-04T19:44:42+5:30

मध्यप्रदेश के 26 बरस के राष्ट्रीय चैम्पियन वर्मा ने 38 मिनट में दुनिया के 44वीं रैकिंग वाले खिलाड़ी को 22-20, 21-13 से हराया।

saurabh verma enters second round of chinese taipei open tournament | सौरभ वर्मा चीनी ताइपे ओपन के दूसरे दौर में, महिलाओं की चुनौती समाप्त

सौरभ वर्मा चीनी ताइपे ओपन के दूसरे दौर में, महिलाओं की चुनौती समाप्त

पूर्व चैम्पियन सौरभ वर्मा ने 5,00,000 डॉलर ईनामी राशि के चीनी ताइपे ओपन में शानदार शुरुआत करते हुए जापान के काजूमासा सकाइ को सीधे गेम में हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

मध्यप्रदेश के 26 बरस के राष्ट्रीय चैम्पियन वर्मा ने 38 मिनट में दुनिया के 44वीं रैकिंग वाले खिलाड़ी को 22-20, 21-13 से हराया। पिछले महीने हैदराबाद ओपन जीतने वाले वर्मा विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट में अकेले भारतीय बचे हैं।

इससे पहले रिया मुखर्जी महिला एकल में, जबकि अपर्णा बालन और प्राजक्ता सावंत महिला युगल के पहले दौर में हारकर बाहर गईं। रिया को थाईलैंड की सुपनिदा केटहोंग ने 19-21, 21-11, 21-13 से मात दी। वहीं अपर्णा और प्राजक्ता को चेंग यु पेइ और जुआंग टी रेन ने 21-19, 21-23, 21-15 से हराया।

Web Title: saurabh verma enters second round of chinese taipei open tournament

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया