China Open: सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची, चीनी जोड़ी को 21-19, 21-15 से हराया

By भाषा | Published: November 8, 2019 01:07 PM2019-11-08T13:07:51+5:302019-11-08T13:07:51+5:30

क्वार्टर फाइनल में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन आखिर में सात्विक और चिराग तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी को हराने में सफल रहे।

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty enter in Semifinal of China Open | China Open: सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची, चीनी जोड़ी को 21-19, 21-15 से हराया

China Open: सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची, चीनी जोड़ी को 21-19, 21-15 से हराया

Highlightsसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई।भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में ली जुन हुई और लियु यु चेन की चीनी जोड़ी को 43 मिनट में 21-19, 21-15 से हराया।

फुझोउ (चीन), आठ नवंबर। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने शुक्रवार को चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करके इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 प्रतियोगिता में भारतीय उम्मीदें बरकरार रखी।

भारत की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में ली जुन हुई और लियु यु चेन की स्थानीय जोड़ी को 43 मिनट में 21-19, 21-15 से हराया। सात्विक और चिराग शनिवार को सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व की नंबर एक इंडोनेशियाई जोड़ी मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजय सुकामुल्जो से भिड़ेंगे।

विश्व में नौवें नंबर की भारतीय जोड़ी पिछले महीने फ्रेंच ओपन के फाइनल में इंडोनेशियाई जोड़ी से हार गई थी। क्वार्टर फाइनल में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन आखिर में सात्विक और चिराग तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी को हराने में सफल रहे।

पहले गेम में आखिर तक दोनों जोड़ियां बराबरी पर आगे बढ़ी जबकि दूसरे गेम में भी एक समय स्कोर 15-15 से बराबरी पर था। सात्विक और चिराग ने चीनी खिलाड़ियों की कुछ गलतियों का फायदा उठाकर लगातार छह अंक बनाकर मैच अपने नाम किया। टूर्नामेंट में भारत के अन्य खिलाड़ी पहले ही बाहर हो गये थे।

Web Title: Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty enter in Semifinal of China Open

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे