भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे सेटों में 21-7, 21-7 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं।
सिंधु फिलहाल भारत वापस लौट चुकी हैं, जिसके बाद उन्हें खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने 10 लाख का चेक प्रदान किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सिंधु से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।
इस बीच महिंद्र ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने पीवी सिंधु के प्रैक्टिस का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें आनंद महिंद्रा ने लिखा- 'कठोर। मैं तो इस विडियो को देखकर ही थक गया हूं। लेकिन इसे देखकर अब कोई रहस्य नहीं बचा है कि क्यों वह वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं। पूरा देश इस उदीयमान खिलाड़ी के नक्शे कदम पर चलेगा और उम्मीद है कि शीर्ष पर पहुंचने के लिए जिस कमिटमेंट की जरूरत है वे इससे पीछे नहीं हटेंगे।"
साल 2016 के ओलंपिक खेलों में सिंधु बैडमिंटन एकल के फाइनल में पहुंचीं, लेकिन उन्हें स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद सिंधु को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया और ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं।
सिंधु को साल 2013 में अर्जुन अवॉर्ड, 2015 में भारत के चौथे उच्चतम नागरिक सम्मान पद्मश्री और साल 2016 में राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्होंने साल 2014 में एफआईसीसीआई ब्रेकथ्रू स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर 2014 और एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर 2014 का अवॉर्ड जीता।