प्रीमियर बैडमिंटन लीग: अहमदाबाद की जीत में चमके लियु और गिलमर, दिल्ली को हराया
By भाषा | Updated: December 27, 2018 05:24 IST2018-12-27T05:24:41+5:302018-12-27T05:24:41+5:30
नार्थ ईस्टर्न वारियर्स पर 4-1 की जीत से चौथे सत्र के अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने वाले स्मैश मास्टर्स ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा।

प्रीमियर बैडमिंटन लीग: अहमदाबाद की जीत में चमके लियु और गिलमर, दिल्ली को हराया
हैदराबाद, 27 दिसंबर। सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी तथा मलेशियाई डेरेन लियु ने अपने से अधिक अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स को बुधवार को यहां प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में दिल्ली डैशर्स पर जीत दिलायी।
नार्थ ईस्टर्न वारियर्स पर 4-1 की जीत से चौथे सत्र के अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने वाले स्मैश मास्टर्स ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। उसने पहले दो मैच जीते लेकिन उसके कप्तान विक्टर एक्सलसेन को हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद क्रिस्टी गिलमर ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके इवेगेनिया कोस्तेस्काया को 12-15, 15-12, 15-7 से हराया।
सात्विक और सिक्की ने जोंगजीत मोनीपोंग और ली चिया सिन को 15-11, 15-10 से हराकर अहमदाबाद की टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलायी। इसके बाद लियु ने एच एस प्रणय को 15-12, 15-13 से पराजित करके स्मैश मास्टर्स की बढ़त 2-0 कर दी।
टोमी सुगियार्तो ने हालांकि पूर्व विश्व चैंपियन एक्सलसेन को 15-12, 10-15, 15-8 से हराकर दिल्ली डैशर्स की उम्मीदें बरकरार रखी। ऐसे में गिलमर ने स्मैश मास्टर्स की जीत सुनिश्चित की।