लाइव न्यूज़ :

इंडोनेशिया ओपन: थाईलैंड की खिलाड़ी को हराकर पीवी सिंधु दूसरे दौर में

By विनीत कुमार | Updated: July 4, 2018 19:20 IST

महिला एकल मैच में सिंधु ने अच्छी शुरुआत की और पहले ही गेम में 21-15 से जीत हासिल की।

Open in App

जकार्ता, 4 जुलाई: रियो ओलंपिक की सिल्वर गर्ल पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। उन्होंने बुधवार को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। सिंधु ने चोचुवोंग को 21-15, 19-21, 21-13 से हराकर 12,50,000 डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। इससे पहले पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत को हारकर पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा।

श्रीकांत को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में जापान के केंटो मोमोटा ने हराया। वर्ल्ड नंबर 7 श्रीकांत को वर्ल्ड नंबर 11 मोमोटा ने 12-21, 21-14, 21-15 से मात दी।

बहरहाल, महिला एकल मैच में सिंधु ने अच्छी शुरुआत की और पहले ही गेम में 21-15 से जीत हासिल की। सिंधु ने पहले 3-1 की बढ़त बनाई। इसके बाद पहले गेम के ब्रेक तक वह 10-8 से बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहीं। हालांकि, इसके बाद चोचुवोंग ने वापसी की और स्कोर 10-10 से बराबर हो गया। थाई खिलाड़ी इसके बाद भी कांटे की टक्कर देती रहीं और दोनों 14-14 तक बराबरी पर थे।

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में हारे भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत, जापान के खिलाड़ी ने हराया

इसके बाद सिंधु ने पहले 18-14 से बढ़त बनाई और फिर 21-15 से गेम अपने नाम कर लिया। पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में थाई खिलाड़ी ने जबर्दस्त वापसी की और 10-4 की बढ़त बन ली। यहां सिंधु ने संघर्ष दिखाया और स्कोर 7-10 तक पहुंच कर अंतर को कम किया। दोनों के बीच कांटे का मुकाबला आगे भी जारी रहा और स्कोर एक समय 19-19 से बराबर हो गया। बेहद दबाव भरे क्षण में आखिरकार थाई खिलाड़ी बाजी मारने में कामयाबर रहीं और दूसरा गेम 21-19 से जीता।

तीसरे गेम में सिंधु एक बार फिर सधी हुई लय में नजर आईं और ब्रेक तक 11-7 की बढ़त हासिल कर ली। ब्रेक के बाद सिंधु ने और आक्रामक रूख दिखाया और पहले 18-11 की मजबूत बढ़त बनाई और फिर 21-13 से इसे जीतते हुए मैच भी अपने नाम कर लिया। 

इससे पहले सोमवार को एचएस प्रणॉय ने चीन के दिग्गज खिलाड़ी लिन डैन को स्तब्ध कर दूसरे दौर में जगह बनाई थी। प्रणॉय ने लिन को 21-9, 12-21, 22-20 से शिकस्त दी। साइना नेहवाल इस टूर्नामेंट से पहले ही दौर में हार कर बाहर हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- World Cup: माराडोना को हर मैच देखने के लिए मिलते हैं 9.06 लाख रुपये, फीफा देता है कई लग्जरी सुविधाएं

टॅग्स :पीवी सिंधुइंडोनेशियाकिदांबी श्रीकांत
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व17 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब और 12 टूर्नामेंट में उपविजेता, दुनिया की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी ताई जु यिंग ने लिया संन्यास, पीवी सिंधू ने मार्मिक पोस्ट लिख दी विदाई 

विश्वइंडोनेशिया में हाई स्कूल की मस्जिद में कई विस्फोट, 55 लोग घायल

विश्वIndonesia: जकार्ता में मस्जिद में हुए कई विस्फोट, 50 से ज्यादा घायल

विश्वIndonesia: सिदोअर्जो में भरभरा कर गिरी इस्लामिक स्कूल की इमारत, 65 छात्र मलबे में दबे; कई बच्चे के मौत की आशंका

भारतHindi Diwas 2025: भारत ही नहीं, इन देशों में भी हिंदी का बोलबाला, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

बैडमिंटन अधिक खबरें

बैडमिंटनCWC 2023 Final: कपिल देव को विश्व कप फाइनल के लिए नहीं किया गया आमंत्रित, छलका दर्द, कहा- "कभी-कभी लोग भूल जाते हैं.."

बैडमिंटनThomas Cup Final 2022: 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर थॉमस कप ट्रॉफी जीती, इतिहास के पन्नों में दर्ज, देखें तस्वीरें

बैडमिंटनBWF Badminton Championships Final: टूट गया सपना, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में हारे किदांबी श्रीकांत

बैडमिंटनBWF World Championship 2021: विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप से पीवी सिंधु बाहर, दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में 21-17, 21-13 से हराया

बैडमिंटनBWF World Tour Finals: खिताब से दूर पीवी सिंधु, आन सियोंग ने 21-16, 21-12 से हराया, भारतीय बैडमिंटन स्टार को रजत पदक मिला