Coronavirus: एचएस प्रणॉय, समीर वर्मा समेत 7 भारतीय खिलाड़ी ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से हटे

By भाषा | Updated: March 6, 2020 09:04 IST2020-03-06T09:04:08+5:302020-03-06T09:04:08+5:30

All England badminton championships: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एचएस प्रणॉय, समीर वर्मा और सौरभ वर्मा समेत 7 भारतीय खिलाड़ी ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट से हटे

Coronavirus Impact: HS Prannoy, Sameer Verma and Sourabh Verma among 7 Indians to pull out of All England badminton championships | Coronavirus: एचएस प्रणॉय, समीर वर्मा समेत 7 भारतीय खिलाड़ी ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से हटे

कोरोना वायरस की वजह से एचएस प्रणॉय समेत 7 भारतीय ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट से हटे (File photo)

Highlightsप्रणॉय, समीर, सौरभ, चिराग, सात्विकसाईराज समत 7 भारतीय खिलाड़ी ऑल इंग्लैंड से हटेसाइना, सिंधु, श्रीकांत, पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी ले रहे हैं भाग

नई दिल्ली: एचएस प्रणॉय सहित सात भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अगले हफ्ते होने वाली ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है।

उनके अलावा चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की दुनिया की 10वें नंबर की पुरुष जोड़ी ने यह फैसला किया है। यह सत्र का पहला विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट है जो 11 मार्च से शुरू होना है। ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप टोक्यो 2020 क्वॉलिफिकेशन के लिये काफी अहम है।

भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) के सचिव अजय सिंघानिया ने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ियों ने बाई को लिखा और ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से हटने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया।

चिराग शेट्टी और सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी की शीर्ष युगल जोड़ी के अलावा मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी, एच एस प्रणय, समीर वर्मा और सौरभ वर्मा ने हटने का फैसला किया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।’’ 

Web Title: Coronavirus Impact: HS Prannoy, Sameer Verma and Sourabh Verma among 7 Indians to pull out of All England badminton championships

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे