Canada Open: पारुपल्ली कश्यप ने बनाई फाइनल में जगह, चीनी ताइपे के खिलाड़ी को दी मात

By भाषा | Updated: July 7, 2019 13:38 IST2019-07-07T13:38:51+5:302019-07-07T13:38:51+5:30

Parupalli Kashyap: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने कनाडा ओपन के फाइनल में जगह बना ली है, उन्होंने चीनी ताइपे के खिलाड़ी वांग जू वेई को दी मात

Canada Open: Parupalli Kashyap enters men's singles final | Canada Open: पारुपल्ली कश्यप ने बनाई फाइनल में जगह, चीनी ताइपे के खिलाड़ी को दी मात

पारुपल्ली कश्यप ने बनाई कनाडा ओपन के फाइनल में जगह

कालगैरी, सात जुलाई: राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारुपल्ली कश्यप ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चीनी ताइपे के चौथे वरीय वांग जू वेई को तीन गेम तक चले मुकाबले में हराकर कनाडा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश किया।

छठे वरीय कश्यप ने शनिवार की रात एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एक घंटे 10 मिनट तक चले सेमीफाइनल में वांग को 14-21 21-17 21-18 से शिकस्त दी।

इस जीत से 32 साल के कश्यप ने वांग के खिलाफ जीत का रिकार्ड 3-0 कर दिया। उन्होंने इस साल मार्च में इंडिया ओपन में दुनिया के 30वें नंबर के खिलाड़ी को पराजित किया था।

अब इस भारतीय खिलाड़ी का सामना 75,000 डालर ईनामी राशि के टूर्नामेंट के फाइनल में चीन के गैर वरीय लि शि फेंग से होगा। फेंग ने दूसरे सेमीफाइनल में जापान के कोकी वटानबे को 20-22 21-10 21-11 से शिकस्त दी। 

Web Title: Canada Open: Parupalli Kashyap enters men's singles final

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे