बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप: सिंधु-श्रीकांत से होंगी उम्मीदें, साइना नेहवाल पर भी दारोमदार

By भाषा | Updated: July 29, 2018 23:37 IST2018-07-29T19:19:04+5:302018-07-29T23:37:59+5:30

राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार की चैम्पियन साइना नेहवाल ने 2015 में रजत और 2017 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था।

badminton world championship 2018 kidambi srikanth and pv sindhu leading indian challenge | बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप: सिंधु-श्रीकांत से होंगी उम्मीदें, साइना नेहवाल पर भी दारोमदार

बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप का आगाज सोमवार से

नानजिंग (चीन), 29 जुलाई: रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकीं पीवी सिंधु सोमवार को जब शुरू होने वाली प्रतिष्ठित विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेगी तो उनकी निगाहें बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में हारने का मिथक तोड़ने और अपने पदक का रंग बेहतर करने पर लगी होंगी। 

सिंधु का विश्व चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने 2013 और 2014 में कांस्य पदक जबकि पिछले साल रजत पदक हासिल किया था। पिछले साल ग्लास्गो में फाइनल में नोजोमी ओकुहारा से वह 110 मिनट तक चले ऐतिहासिक मुकाबले में हार गयी थी। 

23 साल की यह हैदराबादी खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और पिछले साल वह छह फाइनल में पहुंची थी जिसमें से उसने इंडिया ओपन, कोरिया ओपन और सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय में जीत दर्ज की लेकिन वह विश्व चैम्पियनशिप, दुबई सुपर सीरीज और हांगकांग के फाइनल में हार गयी। इस सत्र में भी सिंधु इंडिया ओपन, राष्ट्रमंडल खेलों और थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंची थी लेकिन वह खिताब नहीं जीत सकी। लेकिन अब वह विश्व चैम्पयनशिप के प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगी। 

सिंधु का सामना तीसरे दौर में कोरिया की सुंग जि हुन से हो सकता है, जिसकी बाधा पार करने के बाद उनके क्वॉर्टरफाइनल में गत चैम्पियन नोजोमी ओकुहारा से भिड़ने की संभावना है। 

वहीं, राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार की चैम्पियन साइना नेहवाल ने 2015 में रजत और 2017 में कांस्य पदक जीता था और वह भी हालिया फार्म को सुधारकर पदक जीतने की कोशिश में होंगी। यह 28 वर्षीय खिलाड़ी स्विट्जरलैंड की सबरीना जाकेट या तुर्की की आलिये डेमिरबाग के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगी, उन्हें तीसरे दौर और क्वार्टरफाइनल मैच में क्रमश: 2013 चैम्पियन थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन और ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन की चुनौती से जूझना होगा।

पुरूष एकल में किदाम्बी श्रीकांत भी लंबे समय से यहां पदक जीतने के सपने को साकार करना चाहेंगे। पिछले सत्र में चार खिताब और इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले श्रीकांत का सामना आयरलैंड के एनहाट एनगुएन से होगा। उनके तीसरे दौर में इंडोनेशिया के 13वें वरीय जोनाटन क्रिस्टी से भिड़ने की संभावना है।

तीन बार के ओलंपिक रजत पदकधारी मलेशिया के ली चोंग वेई ने खराब स्वास्थ्य के कारण हटने का फैसला किया है जिससे श्रीकांत इस मौके का फायदा उठाकर ड्रॉ में आगे पहुंचकर पदक जीत सकते हैं। 

एचएस प्रणय अपने अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के अभिनव मनोटा के खिलाफ करेंगे। उन्हें क्वॉर्टरफाइनल तक पहुंचने में हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट और चीनी ताइपे के चोऊ टिएन चेन का सामना करना पड़ सकता है। क्वॉर्टरफाइनल में उनके आल इंग्लैंड चैम्पियन शि युकी से भिड़ने की संभावना है। 

अन्य खिलाड़ियों में बी साई प्रणीत इस सत्र में खराब फार्म में हैं लेकिन इस भारतीय को वाकओवर मिला है क्योंकि कोरिया के सोन वान हो ने हटने का फैसला किया है। अब अपने पहले मैच में वह स्पेन के लुईस एनरिक पेनालवर से भिड़ेंगे। 

समीर वर्मा को भी अपना शानदार प्रदर्शन करना होगा, वह शुरूआती दौर में फ्रांस के लुकास कोरवी के सामने होंगे। पुरूष युगल में सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना ओलंपिक कांस्य पदकधारी मार्कस एलिस और क्रिस लैंग्रिज की जोड़ी से होगा। 

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी महिला युगल मुकाबले में चीनी ताइपे की चियांग काई सिन और हुंग शिह हान की जोड़ी से भिड़ेंगी। अश्विनी और सिक्की मिश्रित युगल स्पर्धा के लिये सत्विक और प्रणव जेरी चोपड़ा से जोड़ी बनायेंगी। अन्य भारतीयों में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी, रोहन कपूर और कुहू गर्ग तथा सौरभ वर्मा और अनुष्का पारिख की जोड़ी भी भाग लेगी। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: badminton world championship 2018 kidambi srikanth and pv sindhu leading indian challenge

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे