अपाचे जैसी शानदार बाइक बनाने वाली दो पहिया निर्माता कंपनी टीवीएस बीएस6 एमिशन नॉम्स वाली बाइक लाने की तैयारी में है। इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और इलेक्ट्रिक बाइक पर भी तेजी से काम कर रही है।
इकनॉमिक टाइम्स ऑटो की रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी टीवीएस मोटर ने कुछ दिन पहले ही अपने एनुअल जनरल मीटिंग में दिया। हालांकि इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है कि कंपनी पहले से चल रही बाइक के किसी मॉडल को बीएस6 में अपडेट करेगी या फिर कोई नई बाइक ही लॉन्च करेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक इस बात की काफी हद तक संभावना है कि कंपनी फेमस बाइक अपाचे सिरीज को ही बीएस6 के मुताबिक अपडेट करेगी। अपाचे आरटीआर 200 को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरुप ढालने का काम तेजी से जारी है जिसे साल के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
टीवीएस मोटर के चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर केएन राधाकृष्णन ने कहा कि हमने इलेक्ट्रिक टेक्नॉलॉजी में निवेश किया है और लॉन्चिंग के करीब मैं आपको इस बारे में अधिक जानकारी दे पाऊंगा।
टीवीएस का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर क्रेऑन भी है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक चलता है। हाल ही में टीवीएस मोटर कंपनी ने एथेनॉल से चलने वाली पहली पहली बाइक भी लांच कर चुका है। इस बाइक को टीवीएस आरटीआर एफआई ई100 नाम दिया गया है। यह बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी का ही एथेनॉल वैरियंट है। भारत में बाइक की कीमत 1.2 लाख रुपये एक्स शो रूम कीमत रखी गई है।
टीवीएस की तरफ से एक के बाद एक उठाए जा रहे कदमों को देखकर लगता है कि कंपनी ईंधन के वैकल्पिक तरीकों पर तेजी से काम कर रहा है।