टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी मशहूर 100 सीसी मोटरसाइकिल Sport के स्पेशल एडिशन को भारतीय बाज़ार में उतारा है। TVS Sport के इस स्पेशल एडिशन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 40,588 रुपये रखी गई है। TVS Sport दो वेरिएंट - किक स्टार्ट एलॉय व्हील और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध होगी। इस स्पेशल एडिशन में कुछ अतिरिक्त फीचर्स को शामिल किया गया है।
TVS Sport स्पेशल एडिशन में नए डेकल्स के साथ प्रीमियम 3डी लोगो और स्टाइलिश साइड व्यू मिरर लगाया गया है। लिमिटेड एडिशन को ब्लैक शेड में पेंट किया गया गया है। साथ ही ये ब्लू-सिल्वर और रेड-सिल्वर डेकल ऑप्शन में आएगी। इस बाइक को सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी (Synchronised Braking Technology) से भी लैस किया गया है।
TVS Sport के इस स्पेशल एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बाइक में 99.7 सीसी इंजन लगा है जो 7.3 बीएचपी का पावर और 7.5Nm का टॉर्क जेनेरेट करेगा। इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी के दावों के मुताबिक ये बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक में क्रोम मफलर गार्ड, एल्युमीनियम ग्रैब रेल, स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम लगाया गया है।
त्योहारों के मौके प कंपनी इस बाइक से साथ स्पेशल फेस्टिव ऑफर भी दे रही है। TVS Sport की खरीद पर ग्राहकों को एक साल का फ्री इंश्योरेंस और पेटीएम पर कैशबैक के अलावा 5 साल की वारंटी भी मिलेगी।