टीवीएस मोटर ने कर्मचारियों के वेतन में की कटौती, इनकी नहीं कटेगी सैलरी

By भाषा | Updated: May 26, 2020 18:16 IST2020-05-26T14:05:31+5:302020-05-26T18:16:01+5:30

लॉकडाउन के चलते कई कंपनियों और प्रॉडक्शन हाउस पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है। कई कंपनियों के प्रॉडक्ट्स की बिक्री कम हो गई है जिसका असर व्यापार पर पड़ रहा है।

TVS Motor implements temporary pay cuts for employees | टीवीएस मोटर ने कर्मचारियों के वेतन में की कटौती, इनकी नहीं कटेगी सैलरी

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsटीवीएस मोटर कंपनी केप्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ कार्यकारी स्तर पर 15 से 20 प्रतिशत तक वेतन कटौती होगी।प्रवक्ता ने कहा कि श्रमिक स्तर पर काम करने वालों के वेतन में कोई कटौती नहीं होगी।

टीवीएस मोटर कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी के चलते छह महीने की अवधि के लिए अपने कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत तक की कटौती की है। कंपनी ने इस साल मई से अक्टूबर तक शुरुआती स्तर के कर्मचारियों को छोड़कर कार्यकारी स्तर पर वेतन कटौती का फैसला किया है।

टीवीएस मोटर कंपनी के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘अप्रत्याशित संकट के मद्देनजर कंपनी ने छह महीने (मई से अक्टूबर, 2020) के लिए विभिन्न स्तरों पर वेतन में अस्थायी कटौती की है।’’ प्रवक्ता ने कहा कि श्रमिक स्तर पर काम करने वालों के वेतन में कोई कटौती नहीं होगी।

प्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ कार्यकारी स्तर पर 15 से 20 प्रतिशत तक वेतन कटौती होगी, जबकि कनिष्ठ कार्यकारी स्तर पर पांच प्रतिशत वेतन कम होगा। टीवीएस मोटर कंपनी देश की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी है। इससे पहले कंपनी ने बताया था कि उसने छह मई को देश भर में अपने सभी विनिर्माण संयंत्रों में परिचालन फिर से शुरू कर दिया है।

कंपनी के चार विनिर्माण संयंत्र हैं। इनमें से तीन भारत में (तमिलनाडु में होसुर, कर्नाटक में मैसूर और हिमाचल प्रदेश में नालागढ़) हैं और एक इंडोनेशिया के कारवांग में है।

Web Title: TVS Motor implements temporary pay cuts for employees

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TVSटीवीएस