त्योहारों का मौसम आने ही वाला है और ऐसे में टीवीएस मोटर कंपनी अपने सबसे मशहूर स्कूटर TVS Jupiter के नए वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है। इस नए वेरिएंट को TVS Jupiter Grande 5G नाम दिया गया है। TVS Jupiter कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। कंपनी को उम्मीद है कि इस नए वेरिएंट की मदद से इस स्कूटर की बिक्री को और मज़बूती मिलेगी। लेकिन, लॉन्च के पहले ही इस स्कूटर की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं।
डिजाइन के मामले में TVS Jupiter Grande अपने स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही नज़र आता है। TVS Jupiter Grande में एलईडी हेडलाइट, पार्ट एनालॉग-पार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, फ्यूल गेज के लिए डिजिटल डिस्प्ले, ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। TVS Jupiter Grande की सीट और इनर पैनल के लिए नए मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इस नए वेरिएंट में कंवेंशनल एलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक वाले वर्जन में मशीन्ड एलॉय व्हील भी लगाए गए हैं।
TVS Jupiter Grande के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस स्कूटर में 109.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 7.9 बीएचपी का पावर और 8Nm टॉर्क देता है। TVS Jupiter Grande अपने स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले थोड़ा महंगा होगा। कंपनी जल्द ही TVS Jupiter Grande की कीमतों का ऐलान करे
फोटो क्रेडिट: Gaadiwaadi.com