आयशर मोटर्स, टीवीएस, बजाज समेत इन कंपनियों के शेयरों ने बाजार में मचाया धमाल, पढ़ें पूरी जानकारी

By आकाश चौरसिया | Published: November 28, 2023 04:49 PM2023-11-28T16:49:40+5:302023-11-28T16:59:38+5:30

ऑटो स्टॉक ने इस साल तो मार्केट में बेहतर परफॉर्म किया, लेकिन वित्त-वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में देखने को मिला है। इसके तहत ऑटोमोबाइल कंपनियों में ट्रैक्टर को छोड़कर सभी जगह बढ़ोतरी की है, जिससे ये दोहरे अंक में पहुंचने में कामयाब हुए।  

Shares of these companies including Eicher Motors TVS Bajaj created boom in the market | आयशर मोटर्स, टीवीएस, बजाज समेत इन कंपनियों के शेयरों ने बाजार में मचाया धमाल, पढ़ें पूरी जानकारी

फाइल फोटो

Highlightsआयशर मोटर्स समेत इन कंपनियों के शेयरों ने बाजार में मचाया धमालबजाज के शेयरों में भी बाजार में बढ़ोतरी हुई हैवहीं, आयशर ने भी बाजार में किया कमाल

नई दिल्ली: ऑटो स्टॉक ने इस साल तो मार्केट में बेहतर परफॉर्म किया, लेकिन वित्त-वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में दिखी। इसके तहत ऑटोमोबाइल कंपनियों में ट्रैक्टर को छोड़कर सभी जगह बढ़ोतरी की है, जिससे ये दोहरे अंक में पहुंचने में कामयाब हुए।  

दो सालों में ग्रामीण इलाकों में भी दो पहिया वाहनों की खरीद में बढ़ोतरी से उनके शेयरों ने तेजी पकड़ी, जिससे शेयरों में प्रभावकारी फायदा हुआ। इसके अतिरिक्त हीरो मोटो कॉर्प ने हार्ले डेविडसन को रणनीतिक साझेदारी भी की जिससे बजाज ऑटो से जंग बढ़ी, टू-व्हीलर सेगमेंट में लगातार मांग भी बढ़ गई है।  

एसयूवी की मांग मेट्रो शहरों में बढ़ी
भारत में एसयूवी की मांग मेट्रो शहरों में दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, इस कारण वित्त-वर्ष 2023 में 52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो वित्त-वर्ष 2019 से 28 फीसदी ज्यादा है। वहीं, आईसीआईसीआई डायरेक्ट शोध फर्म के अनुसार आने वाले समय में एसयूवी की मांग बढ़ सकती है। 

टीवीएस मोटर्स कंपनी के शेयरों में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है, जिनकी कीमत 1,085 रुपये से बढ़कर 1,799 रुपये हो गई है, जो 69 फीसदी बढ़त को दर्शाता है। 24 नवंबर को स्टॉक की कीमत 1,818 रुपये प्रति शेयर हो गई। बजाज ग्रुप की मुख्य कंपनी बजाज ऑटो में भी 64 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, यह 2010 के बाद से शेयर का सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन को दर्शाता है। 

आयशर मोटर्स 
वहीं, आयशर मोटर्स का शेयर 24 नवंबर को ₹3,920 पर पहुंच गया है। र्तमान में, प्रीमियम बाइक बाजार में आयशर मोटर्स के रॉयल एनफील्ड का दबदबा है, जो निरंतर उत्पादन में सबसे पुराना मोटरसाइकिल ब्रांड है, जो 90% से अधिक बाजार हिस्सेदारी रखता है। इसका यह मार्केट 250cc से अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों में शामिल है।

मुरुगप्पा ग्रुप से संबंधित ट्यूब इन्वेस्टमेंट के शेयरों में भी 22 नवंबर को 3,830 रुपये की बढ़ोतरी हुई। चालू वर्ष में अब तक स्टॉक ₹2,775 प्रति शेयर से बढ़कर ₹3,460 हो गया है, जिससे लगभग 25 फीसदी का रिटर्न मिला है। 

एमआरएफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा
वर्ष की शुरुआत ₹88,600 प्रति शेयर से करते हुए, एमआरएफ के शेयर 26 फीसदी बढ़कर ₹1,11,448 के वर्तमान स्तर पर पहुंच गए हैं। 17 अक्टूबर को, स्टॉक ने ₹1,13,439 का सर्वकालिक उच्च स्तर दर्ज किया। महिंद्रा और महिंद्रा समते मारुति सुजुकी भारत ने भी 1,670 रुपये और 10,845 प्रति शेयर के साथ बढ़ोतरी की है। 

Web Title: Shares of these companies including Eicher Motors TVS Bajaj created boom in the market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे