महंगी हुई युवाओं की चहेती बाइक अपाचे, टीवीएस ने इन स्कूटर सहित इन दो-पहिया वाहनों के बढ़ाए दाम

By रजनीश | Updated: June 5, 2020 19:17 IST2020-06-05T19:17:25+5:302020-06-05T19:17:25+5:30

टीवीएस ने अपने कई बाइक्स और स्कूटर के मॉडल्स की कीमतों में इजाफा किया है। हालांकि कंपनी की तरफ से कीमत बढ़ाने के कारण पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है..

TVS hikes prices scooters and bikes Apaches, Jupiter, NTorq except the TVS Apache RR310 | महंगी हुई युवाओं की चहेती बाइक अपाचे, टीवीएस ने इन स्कूटर सहित इन दो-पहिया वाहनों के बढ़ाए दाम

प्रतीकात्मक फोटो (स्क्रीनशॉट)

Highlightsस्कूटर्स कैटेगरी में देखें तो TVS Ntorq की कीमत 900 रुपये बढ़ी है, जिससे अब इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 66,885 रुपये हो गई है।टीवीएस ने मोपेड XL100 के लिए 'बाय नाऊ, पे आफ्टर 6 मंथ्स' ईएमआई स्कीम भी पेश की है।

बाइक और स्कूटर निर्माता कंपनी टीवीए ने अपने अधिकतर टू-वीलर्स की कीमत बढ़ा दी है। जानकारों के मुताबिक कोरोना वायरस के दौरान हुए लॉकडाउन के चलते होने वाले नुकसान की भरपाई के कंपनियां वाहनों की कीमत बढ़ा रही हैं। हाल ही में बजाज ने अपने पल्सर रेंज की बाइक की कीमत में वृद्धि की है। 

टीवीएस ने अपने कम्यूटर बाइक रेडॉन, टीवीएस स्पोर्ट, हैवी ड्यूटी के नाम से फेमल XL100 कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय बाइक अपाचे की कीमत भी बढ़ा दी है। इसके साथ ही टीवीएस ने एनटॉर्क, स्कूटी पेप+ और जुपिटर की कीमत को भी बढ़ा दिया है।

बात करें कीमतों में होने वाली बढ़ोत्तरी की तो इनमें करीब 650 रुपये से 2,500 रुपये की वृद्धि की गई है। 1 जून से नई कीमतें भी लागू हो गई हैं।

मॉडल के हिसाब से कीमत में वृद्धि
-स्कूटर्स कैटेगरी में देखें तो TVS Ntorq की कीमत 900 रुपये बढ़ी है, जिससे अब इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 66,885 रुपये हो गई है। एनटॉर्क के टॉप मॉडल की कीमत 73,365 रुपये है।

-स्कूटी पेप+ की में 800 रुपये बढ़ाया गया है। अब इसकी कीमत 52,554 रुपये हो गई है। जुपिटर की कीमत में 613 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद यह स्कूटर 62,062 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है।

-अपाचे के नेकेड मॉडल्स की कीमत बढ़ी है, जबकि फुल-फेयर्ड अपाचे RR310 अभी भी 2.40 लाख रुपये में उपलब्ध है। 

-XL100 की कीमत में 2,511 रुपये बढ़ाई गई है। अब यह मोपेड 44,294 रुपये से 46,114 रुपये के बीच के दाम में आती है। 

-टीवीएस रेडॉन बाइक और टीवीएस स्पोर्ट की कीमत 750 रुपये बढ़ाई गई है। रेडॉन की कीमत अब 59,742 रुपये हो गई है।

6 महीने बाद पैसे चुकाने का ऑफर 
टीवीएस ने मोपेड XL100 के लिए 'बाय नाऊ, पे आफ्टर 6 मंथ्स' ईएमआई स्कीम भी पेश की है। कई अन्य कार निर्माता कंपनियों ने भी अपने ग्राहकों को इसी तरह के मिलते जुलते ऑफर दे रही हैं। लेकिन किसी दो-पहिया वाहन के लिए यह अपने आप में पहली ईएमआई स्कीम है। मतलब आप बिना पैसों के टीवीएस की XL100 मोपेड को खरीद सकते हैं और इसकी ईएमआई शुरू होगी 6 महीने बाद। इस स्कीम में मोपड की कीमत का 75 पर्सेंट लोन भी मिलेगा।

Web Title: TVS hikes prices scooters and bikes Apaches, Jupiter, NTorq except the TVS Apache RR310

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे