लाइव न्यूज़ :

इन वजहों से ट्यूबलेस टायर्स होते हैं बेहतरीन, ऐसे घटाते हैं आपकी मुसीबतें

By रजनीश | Updated: March 7, 2020 12:56 IST

बाजार में कई तरह के टायर्स मौजूद होते हैं। खासतौर पर दो तरह के ट्यूबलेस टायर्स और ट्यूब वाले टायर्स होते हैं। हालांकि इनकी भी कई सब कैटेगरी होती है जैसे ट्यूब वाले टायर्स ही कई कैटेगरी में आते हैं रेडियल और नॉन रेडियल। तो चलिए जानते हैं कौन सा टायर है आपके लिए बेहतर...

Open in App
ठळक मुद्देट्यूबलेस टायर्स जल्दी से पंक्टर नहीं होते और पंक्चर हो भी जाए तो गाड़ी का बैलेंस नहीं बिगड़ता क्योंकि इनकी हवा एकदम से नहीं बल्कि धीरे-धीरे निकलती है। पंक्चर होने पर जब टायर की हवा धीरे-धीरे निकलती है तो गाड़ी का बैलेंस भी नहीं बिगड़ता और ड्राइवर का कंट्रोल भी गाड़ी पर बना रहता है।

टायर का पंक्चर होना काफी परेशानी बढ़ाने वाला काम होता है। अगर कार या बाइक के चलते-चलते टायर पंक्टर हो जाए तो ऐसी स्थिति तो और भी खतरनाक होती है। क्योंकि चलती गाड़ी में अचानक टायर पंक्चर हो जाने से कई बार वाहन का संतुलन भी बिगड़ जाता है। इससे बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है।

बाइक का पंक्चर हो जाना तो और ज्यादा मुसीबत बढ़ाने वाला काम है क्योंकि उसमें तो कार की तरह एक्स्ट्रा टायर (स्टेपनी) भी नहीं होता। हालांकि यदि आपके टायर में ग्रिप अच्छी है घिसे नहीं हैं तो जल्दी टायर पंक्चर नहीं होता। बात करते हैं इस समय बाजार में मौजूद ट्यूबलेस और बिना ट्यूब वाले टायर्स के बारे में कौन सा टायर इस्तेमाल करना बेहतर है...

ट्यूबलेस टायर्स ट्यूबलेस टायर्स के अंदर अलग से कोई ट्यूब नही होती है इसलिए इन्हें बिना ट्यूब वाला टायर भी कहा जाता है। ऐसे टायर्स में वाल्व रिम से ही जुड़ा रहता है। इन टायरों में हवा धीरे-धीरे भरी जाती है और पंक्चर हो जाने पर इसमें से हवा निकलती भी धीरे-धीरे है। ट्यूबलेस टायर्स की एक खासियत यह भी है कि थोड़ा सा सीखने के बाद आप खुद से इसका पंक्चर बना सकते हैं। इसका पंक्चर बनाने के लिए बहुत कम टूल की भी जरूरत होती है। कई बार तो इसका पंक्चर बनाने के लिए टायर को गाड़ी से निकालने की भी जरूरत नहीं होती है।

ट्यूबलेस टायर्स लंबी दूरी के लिए भी बेहतरीन माने जाते हैं क्योंकि ये जल्दी गर्म नहीं होते। ट्यूबलेस टायर्स जल्दी से पंक्टर नहीं होते और पंक्चर हो भी जाए तो गाड़ी का बैलेंस नहीं बिगड़ता क्योंकि इनकी हवा एकदम से नहीं बल्कि धीरे-धीरे निकलती है। यही वजह भी है ट्यूबलेस टायर्स के पंक्चर होने पर ड्राइवर को थोड़ी देर बाद टायर के पंक्चर होने का पता चल पाता है। पंक्चर होने पर जब टायर की हवा धीरे-धीरे निकलती है तो गाड़ी का बैलेंस भी नहीं बिगड़ता और ड्राइवर का कंट्रोल भी गाड़ी पर बना रहता है।

ट्यूब वाले टायरट्यूब वाले टायर जब पंक्चर होते हैं तो उनकी हवा तुरंत और तेजी से निकलती है। इससे चलती गाड़ी का संतुलन बिगड़ने की संभावना ज्यादा रहती है जिससे एक्सीडेंट का खतरा होता है।

ट्यूबलेस टायर्स का रख-रखाव-टायर्स में एयर प्रेशर सही रखें और समय समय पर एयर प्रेशर चेक कराते रहें।-खराब रास्तों पर गाड़ी चलाने से बचें। ऐसा करने से टायर की लाइफ तो बढ़ेगी ही साथ ही आपकी गाड़ी का माइलेज भी बेहतर होगा। -हमेशा ओरिजिनल टायर्स ही खरीदें, लोकल टायर बिलकुल न लगवाएं।-पुराने टायर्स पर नई ग्रिप चढ़ा कर बेंचने वालों से सावधान रहें। ऐसे टायर्स आपको सस्ते दाम में मिल तो जाते हैं लेकिन सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकते हैं। ऐसे टायर्स अक्सर हाइवे पर फट हो जाते हैं। -प्रयास करें की टायरों में नाइट्रोजन हवा ही भरवाएं। जिन टायरों में नाइट्रोजन हवा का इस्तेमाल होता है वो जल्दी गर्म नहीं होते। कम गर्म होने के चलते ये टायर जल्दी फटते भी नहीं। 

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND Vs SA 1st T20I: कटक में पहले टी20 मैच की टिकट को लेकर मची अफ़रा-तफ़री, टिकट पाने के लिए सुबह 4 बजे से लाइनों में लगे फैंस, कतारें भी तोड़ीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें