ये है 1 लाख रुपये के अंदर के टॉप 5 बाइक्स, जाने क्या है खास

By सुवासित दत्त | Published: July 4, 2018 04:27 PM2018-07-04T16:27:03+5:302018-07-04T16:27:03+5:30

हम आपको उन टॉप 5 बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 1 लाख रुपये तक है और ये आपको माइलेज के साथ साथ स्पोर्टी फील भी देंगी।

Top 5 bikes under 1 lakh India | ये है 1 लाख रुपये के अंदर के टॉप 5 बाइक्स, जाने क्या है खास

ये है 1 लाख रुपये के अंदर के टॉप 5 बाइक्स, जाने क्या है खास

भारत में एक बड़ा वर्ग है जो एक ऐसी बाइक चाहता है जो माइलेज के साथ साथ एक स्पोर्टी बाइक की फील भी दे। ऐसी बाइक्स का बजट 1 लाख रुपये तक पहुंच जाता है। 1 लाख रुपये तक के सेगमेंट में कई ऐसी बाइक्स हैं जो अच्छा कारोबार कर रही हैं और आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं। हम आपको उन टॉप 5 बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 1 लाख रुपये तक है और ये आपको माइलेज के साथ साथ स्पोर्टी फील भी देंगी।

1-Bajaj Pulsar 150

Bajaj की ये बाइक अपने लॉन्च के दिनों से ही भारत के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रही है। वजह साफ था क्योंकि ये बाइक कम कीमत में स्पोर्टी लुक के साथ अच्छी परफॉर्मेंस देती है। इस बाइक में 149.5 cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 14bhp का पावर और 13.4Nm का अधिकतम टार्क देता करता है। इस बाइक की कीमत 74,010 से 78,216 रुपये तक है।

2-Yamaha FZ-S V2.0

भले ही FZ-S दूसरी बाइक्स के मुकाबले कम बिक रही है लेकिन ये बाइक आज भी 150cc इंजन वाले बाइक्स में एक अच्छा ऑप्शन है। FZ-S में 149cc का इंजन लगा है जो 13bhp का पावर और 12.8Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस बाइक की कीमत 82,789 रुपये से शुरू होती है।
 
3-Honda CB Hornet 160R

Honda CB Hornet 160R कंपनी की सबसे स्टाइलिश बाइक में से एक है। इस बाइक में 162.71cc का एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 15.66bhp का पावर और 14.9Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत अलग अलग वेरिएंट के मुताबिक 84,675 से लेकर 92,675 रुपये तक है।

4- TVS Apache RTR 220 4V

TVS ने इस बाइक को नेकेड स्ट्रीट फाइटर लुक में तैयार किया है जो देखने में तो जबरदस्त हैं और इसकी परफॉर्मेंस भी तगड़ी है। कंपनी ने इस बाइक को अलग अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। Apache RTR 220 4V में कंपनी ने 197cc का इंजन लगा है जो 20.21bhp का पावर और 18.01Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस बाइक की कीमत 92,615 रुपये से शुरू होती है।
  
5-Bajaj Pulsar NS200

​​​​​​​

Bajaj की Pulsar को हमेशा से किफायती और बेहतरीन परफॉर्मेंस  वाली बाइक्स में गिना जाता रहा है। इस बाइक में 199.5cc का इंजन लगा है जो 23bhp का पावर और 18.3 Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस बाइक की कीमत 96453 रुपये है।

Web Title: Top 5 bikes under 1 lakh India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे