लाइव न्यूज़ :

आ गई टॉप 10 दोपहिया गाड़ियों की लिस्ट, दूसरे नंबर पर है स्प्लेंडर, रॉयल एनफील्ड को मिली ये जगह

By रजनीश | Published: March 23, 2020 12:38 PM

हम हर महीने वाहनों की बिक्री में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार और बाइक की जानकारी आपको देते हैं। यहां आपको हम टॉप 10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट में कुछ ऐसी बाइक भी हैं जो अभी तक बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में जगह नहीं बना पाई थीं।

Open in App
ठळक मुद्देफरवरी 2020 में पल्सर 75,669 की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर थी। जबकि 2019 में इसकी बिक्री 84,151 रही। रॉयल इनफील्ड क्लासिक की तो 350 41,766 यूनिट बिक्री के साथ यह बाइक इस लिस्ट में 8वें नंबर पर है।

दोपहिया वाहनों की कैटेगरी में  सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक या स्कूटर के बारे में देखें तो हीरो और होंडा काफी समय से एक दूसरे से आगे-पीछे होते हुए दिख रहे हैं। जहां हीरो की स्प्लेंडर को लोग काफी पसंद करते हैं वहीं होंडा की एक्टिवा भी काफी पसंद की जाने वाली स्कूटर है। 

स्प्लेंडर और एक्टिवा दोनों बिक्री के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। फरवरी के बिक्री के आंकड़े आ गए हैं जिसमें होंडा एक्टिवा ने हीरो स्प्लेंडर को पीछे छोड़ते हुए पहला नंबर हासिल किया है। फरवरी 2020 में एक्टिवा की बिक्री हीरो स्प्लेंडर से 7,700 यूनिट ज्यादा रही। एक्टिवा 222,961 यूनिट बिक्री के साथ नंबर-1 पर रही वहीं 2,15,196 यूनिट बिक्री के साथ स्प्लेंडर दूसरे नंबर पर रही। देखिए ये हैं टॉप 10 टू व्हीलर्स...

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2019 के मुकाबले इसकी बिक्री 8.6 फीसदी बढ़ी है। साल 2019 में एक्टिवा स्कूटर की बिक्री 205,239 यूनिट्स रही।

बात करें हीरो स्प्लेंडर की तो फरवरी में इसकी 215,196 यूनिट बिक्री रही और पिछले साल फरवरी 2019 में 244,241 यूनिट बिक्री की तुलना में फरवरी 2020 में इसकी सेल करीब 12 परसेंट कम है। फिर भी स्प्लेंडर दूसरे नंबर पर काबिज है।

तीसरे, चौथे, पांचवे नंबर पर...हीरो की ही बाइक डीलक्स तीसरे नंबर पर तो पल्सर चौथे नंबर पर रही। फरवरी 2020 में हीरो की एचएफ डीलक्स की 175,997 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि फरवरी 2019 में  184,396 यूनिट बिक्री के साथ यह बाइक तीसरे नंबर पर थी। देखें तो इस बाइक की बिक्री में 4.5 परसेंट की गिरावट रही फिर भी यह बाइक तीसरे नंबर पर रही। 

फरवरी 2020 में पल्सर 75,669 की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर थी। जबकि 2019 में इसकी बिक्री 84,151 रही। पिछले साल यह गाड़ी 5वें नंबर पर थी लेकिन इस साल 10 पर्सेंट कम बिक्री के बाद भी पल्सर चौथे स्थान पर रही।

6वें, 7वें नंबर पर...बात करें टीवीएस एक्सएल सुपरर की तो यह बाइक 5वें नंबर पर रही। होंडा की सीबी शाइन छठे नंबर पर रही। साल 2019 में होंडा की सीबी शाइन बाइक चौथे नंबर पर थी लेकिन अब यह 6वें नंबर पर आ गई है। फरवरी 2020 में इसकी बिक्री 50,825 यूनिट थी, जबकि फरवरी 2019 में इसकी सेल 86,355 यूनिट रही। सुजुकी की स्कूटी एक्सेस 7वें नंबर पर रही।8वां नंबर...युवाओं के काफी लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड 8वें नंबर पर रही। सुजुकी एक्सेस ने फरवरी 2019 में 48,265 यूनिट की बिक्री की। लेकिन अब  50,103  बिक्री के साथ सातवें पर जगह बनाई है। जबकि पिछले साल यह स्कूटर 10वें नंबर पर रहा। 

बात करें रॉयल इनफील्ड क्लासिक की तो 350 41,766 यूनिट बिक्री के साथ यह बाइक इस लिस्ट में 8वें नंबर पर है। जबकि फरवरी 2019 में टॉप 10 की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड के किसी बाइक को जगह नहीं मिली थी।

9वें और 10वें नंबर पर...हीरे ग्लैमर 9वें तो हीरो पैशन 10वें स्थान पर रही। हीरो ग्लैमर ने 35,752 यूनिट बिक्री की जबकि हीरो पैशन ने  34,797 यूनिट बिक्री की। पिछले साल हीरो ग्लैमर भी टॉप 10 में शामिल नहीं थी। जबकि हीरो पैशन  67,374 बिक्री के साथ सातवें नंबर पर थी।

टॅग्स :बाइकहीरो मोटोकॉर्पहीरो ग्लैमरहीरो पैशन प्रोटीवीएसरॉयल एनफील्डरॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेHyderabad Motorcycle Fire Blast: खौफनाक वीडियो, बाइक में ब्लास्ट,10 घायल, वीडियो वायरल

कारोबारहीरो मोटोकॉर्प को IT ने 605 करोड़ रुपए का थमाया डिमांड नोटिस, अब कंपनी दायर करेगी अपील

ज़रा हटकेViral Video: बाइक से नहीं उतरा कस्टमर, धक्का लगाता रहा चालक, देखें वीडियो

कारोबारइन 3 शेयरों ने किया मालामाल, निवेशकों को 1 साल में मिला बंपर रिटर्न

कारोबारआयशर मोटर्स, टीवीएस, बजाज समेत इन कंपनियों के शेयरों ने बाजार में मचाया धमाल, पढ़ें पूरी जानकारी

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें