एलन मस्क का ऐलान, 2019 के अंत तक भारत में कदम रखेगी Tesla

By सुवासित दत्त | Updated: November 6, 2018 15:58 IST2018-11-06T15:58:48+5:302018-11-06T15:58:48+5:30

कंपनी नॉर्थ अमेरिका, पूर्व यूरोप, चीन और जापान में भी कदम रखेगी।

Tesla To Enter India By the End of 2019 | एलन मस्क का ऐलान, 2019 के अंत तक भारत में कदम रखेगी Tesla

Tesla Model 3

टेस्ला मोटर्स के प्रमुख एलन मस्क ने अपनी कंपनी के भविष्य के योजनाओं का खुलासा कर दिया है। एक ट्वीट में उन्होंने बताया कि कंपनी बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट में अपना विस्तार करेगी। भारत में Tesla की एंट्री 2019 के अंत तक होगी। इसके अलावा कंपनी नॉर्थ अमेरिका, पूर्व यूरोप, चीन और जापान में भी कदम रखेगी।

फिलहाल, Tesla ने चीन में एक प्रोडक्शन फैसिलिटी बना रखा है और एशिया-पैसिफिक इलाके में इसी फैक्ट्री के ज़रिए कार पहुंचाई जाएगी। कंपनी का लक्ष्य है कि जल्द ही मॉडल 3 के 5,000 यूनिट्स तैयार किए जाएंगे ताकि प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों तक जल्द से जल्द कार पहुंचाई जा सके। एलन ने बताया कि उनकी पूरी कोशिश  है कि टेस्ला की कारों पर लगने वाली लागत को कम किया जा सके।

टेस्ला ने साल 2017 में पहली बार ऐलान किया था कि कंपनी भारत में भी कदम रखेगी। लेकिन, भारत सरकार के नियमों की वजह से कंपनी ने थोड़े दिन के लिए इस प्लान पर ब्रेक लगा दिया था। आपको बता दें कि Tesla की इलेक्ट्रिक कारों को काफी पसंद किया जाता है। इन कारों की खूबी है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये 215 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसके अलावा ये कार 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 6 सेकेंड में पकड़ लेती है।

Web Title: Tesla To Enter India By the End of 2019

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे