Tata Nexon ने भारतीय बाज़ार में एक साल पूरे कर लिए हैं। इसी मौके पर कंपनी ने Tata Nexon Kraz एडिशन को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। Tata Nexon Kraz एक लिमिटेड एडिशन कार है जिसके दो वेरिएंट - Kraz और Kraz+ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। Tata Nexon Kraz के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.14 लाख रुपये और डीज़ल वेरिएंट की कीमत 8.07 लाख रुपये रखी गई है। Tata Nexon Kraz में 10 स्टाइलिंग अपडेट किए गए हैं।
दरअसल ये एक लिमिटेड एडिशन है इसलिए Tata Nexon Kraz के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार के पेट्रोल वर्जन में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है जो 108 बीएचपी पावर और 170Nm टॉर्क देता है। वहीं, इसके डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है जो 108 बीएचपी पावर और 260Nm टॉर्क देता है। Tata Nexon Kraz के साथ भी 6-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट का ऑप्शन दिया गया है।
Tata Nexon Kraz के एक्सक्लूसिव ट्रोमसो ब्लैक शेड दिया गया है। इसके अलावा कार में नियॉन-ग्रीन मिरर और व्हील एक्सेंट दिया गया है। कार में 'Kraz' का बैज लगाया गया है। कार के इंटीरियर में भी नियॉन ग्रीन एयर वेंट और पियानो ब्लैक फिनिश डैशबोर्ड लगाया गया है।