Tata Curvv: 9.99 लाख में लॉन्च हुई 'टाटा कर्व', क्रेटा, सेल्टॉस और विटारा से होगा मुकाबला...
By संदीप दाहिमा | Updated: September 2, 2024 15:55 IST2024-09-02T15:55:18+5:302024-09-02T15:55:18+5:30
Tata Curvv Price and Features: टाटा मोटर्स ने आज अपनी नई एसयूवी Tata Curvv के ICE वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, इससे पहले कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक वर्जन Curvv EV को लॉन्च किया है। इसे 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 17.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम बताई जा रही है।

Tata Curvv: 9.99 लाख में लॉन्च हुई 'टाटा कर्व', क्रेटा, सेल्टॉस और विटारा से होगा मुकाबला...
Tata Curvv Price and Features: टाटा मोटर्स ने आज अपनी नई एसयूवी Tata Curvv के ICE वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, इससे पहले कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक वर्जन Curvv EV को लॉन्च किया है। इसे 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 17.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम बताई जा रही है। वहीं पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो टाटा कर्व 3 अलग-अलग इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च हुई है, पहला 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5-लीटर डीजल और तीसरा टाटा का नया 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल 'हाइपरियन' इंजन का विकल्प।
Stop thinking. Start CURVVing.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) September 2, 2024
Bookings Open Today #ShapedForYou#TataCURVV#CURVV#ShapedForYou#SUVCoupe#TataMotors#TataMotorsPassengerVehiclespic.twitter.com/UdVZZu6W4c
टाटा कर्व में नये फीचर्स को जोड़ा गया है, इसमें 6-वे पावर एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट, रिक्लाइन फंशन के साथ सेकंड रो सीट और मनोरंजन को बेहतर बनाने के लिए JBL के 9 स्पीकर को शामिल किया है साथ ही टाटा कर्व मल्टीपल वॉयस कमांड सिस्टम से भी लैस है जिसमें हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु और बंगाली शामिल है।
टाटा कर्व में 8 वेरिएंट हैं, जिसमें स्मार्ट, प्योर+, प्योर+ एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव एस, क्रिएटिव+ एस, एक्म्प्लिश्ड एस और एक्म्प्लिश्ड+ ए शामिल हैं। टाटा कर्व के एंट्री लेवल पेट्रोल वर्जन की कीमत 10 लाख से शुरू होगी और इसके डीजल के एंट्री लेवल वर्जन की कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होगी, इसके साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन क्रिएटिव एस वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होगी।
Drive home your CURVV at a limited-time introductory price.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) September 2, 2024
Bookings Open Today.
Introductory Price is applicable for bookings till 31st Oct’24#TataCURVV#CURVV#ShapedForYou#SUVCoupe#TataMotors#TataMotorsPassengerVehiclespic.twitter.com/0op9haSGVC