सबसे कम कीमत वाली Tata Nexon AMT हुई लॉन्च, जानें क्या है खास
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 18, 2018 15:37 IST2018-07-18T15:37:48+5:302018-07-18T15:37:48+5:30
टाटा ने सबसे कम कीमत वाली Nexon XMA को लॉन्च कर दिया है। इस कार को पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

सबसे कम कीमत वाली Tata Nexon AMT हुई लॉन्च, जानें क्या है खास
नई दिल्ली, 18 जुलाई: टाटा ने सबसे कम कीमत वाली Nexon XMA को लॉन्च कर दिया है। इस कार को पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7.50 लाख रुपये है, वहीं डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.53 लाख रखी गई है। इसके पहले टाटा ने मई महीने में Nexon XZA+ ट्रिम की डीजल और पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च किया था। Nexon XZA+ ट्रिम के डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.41 लाख रुपये और पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10,39 लाख रुपये रखी गई थी।
BMW G 310 R और G 310 GS भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें इनकी कीमत
इंजन की बात करें तो Nexon XZA+ ट्रिम में 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगा है। Nexon XZA+ का पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी का पावर और 170 Nm का अधिकतम टॉर्क देता है, वहीं इसका डीजल इंजन 108 बीएचपी का पावर और 260 Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसके अलावा Nexon XZA+ के इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैंस किया गया है।
Volvo XC90 T8 Inscription भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
टाटा के इस कार में व्हाइट कॉन्ट्रास्ट रूफ का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने इस कार में डूवल फ्रंट एयर बैग्स, एबीएस( EBD के साथ) और स्टील व्हील दिया गया है। इसके अलावा Nexon XZA+ ट्रिम में इनफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, फॉलो मी हेडलैंप, ऑल फोर पावर विंडो और सेट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इनफोटेनमेंट सिस्टम में यूएसबी, Aux और ब्लूटूथ से कनेक्ट होने की सुविधा भी दी गई है। बाजार में इस कार की टक्कर Maruti Suzuki Vitara Brezza AMT से होगी।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!