BMW G 310 R और G 310 GS भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें इनकी कीमत 

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 18, 2018 02:08 PM2018-07-18T14:08:00+5:302018-07-18T14:08:00+5:30

लंबे समय के बाद जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी BMW ने अपनी बहुचर्चित बाइक्स G 310 R और G 310 GS को लॉन्च कर दिया है।

BMW G 310 R and G 310 GS launch in india know feature, price | BMW G 310 R और G 310 GS भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें इनकी कीमत 

BMW G 310 R और G 310 GS भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें इनकी कीमत 

नई दिल्ली, 18 जुलाई: लंबे समय के बाद जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी BMW ने अपनी बहुचर्चित बाइक्स G 310 R और G 310 GS को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही बाइक्स को TVS के होसुर प्लांट में तैयार किया गया है। कंपनी की मानें तो डीलरशिप नेटवर्क के अभाव के कारण इन बाइक्स की लॉन्चिंग में देरी हो गई थी। हालांकि BMW G 310 R और G 310 GS पहले से ही यूरोपियन और यूएस के मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी इन बाइक्स की बुकिंग पहले से ही कर रही है। कंपनी ने BMW G310R और G310 GS को ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस भी किया था

Volvo XC90 T8 Inscription भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

BMW की ये सबसे सस्ती बाइक्स है। कीमत की बात करें तो  BMW G 310 R की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख  रुपये और BMW G 310 GS की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 3.49 लाख  रुपये रखी गई है।  डिजाइन की बात करें तो  BMW G 310 R में मस्क्यूलर टैंक, एग्युलर हेडलैंप लगाया गया है और इसका डायमेंशन भी कॉम्पैक्ट है। वहीं, BMW G 310 GS का डिजाइन GS फैमिली से प्रेरित है और इसमें रेडिएटर श्राउड्स और हेडलैंप काउल भी लगाए गए हैं।

भारत में Volvo XC40 के दो नए वेरिएंट्स लॉन्च, जानें इनकी खासियत

इन दोनों बाइक्स को BMW और TVS ने मिल कर तैयार किया है। इंजन की बात करें तो इन बाइक्स में  313cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है। ये इंजन 34 बीएचपी  का पावर और  28 Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।  बाजार में BMW G 310 R का सीधा मुकाबला KTM 390 Duke से होगा वहीं, BMW G 310 GS का सीधा मुकाबला अगले साल लॉन्च होने वाली KTM 390 Adventure से होगा।

Web Title: BMW G 310 R and G 310 GS launch in india know feature, price

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे