Volvo XC90 T8 Inscription भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

By सुवासित दत्त | Published: June 28, 2018 02:50 PM2018-06-28T14:50:45+5:302018-06-28T14:50:45+5:30

Volvo XC90 T8 Inscription का मुकाबला BMW X6 35i M Sport, Mercedes-Benz GLS 400 4Matic और Mercedes-AMG GLE 43 4Matic से होगा।

Volvo XC90 T8 Inscription Launched; Priced At Rs 96.65 Lakh | Volvo XC90 T8 Inscription भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Volvo XC90 T8 Inscription भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

स्वीडन की मशहूर लग्ज़री कार कंपनी वॉल्वो ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी XC90 के नए वेरिएंट को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। Volvo XC90 T8 Inscription की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 96.65 लाख रुपये रखी गई है। इसे CBU के तौर पर देश में इंपोर्ट किया जाएगा। Volvo XC90 T8 Inscription का मुकाबला BMW X6 35i M Sport, Mercedes-Benz GLS 400 4Matic और Mercedes-AMG GLE 43 4Matic से होगा।

XC40 Review: Audi Q3, Mercedes Benz GLA और BMW X1 को कड़ी टक्कर देने को तैयार है Volvo की ये दमदार एसयूवी

Volvo XC90 T8 Inscription को 7-सीटर बनाया गया है। इस नए वेरिएंट में 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 19-स्पीकर वाला Bowers & Wilkins ऑडियो सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, Nappa लेदर सीटर अपहोल्स्ट्री, पैनारोमिक सनरूफ और एयर सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Volvo XC90 T8 Inscription में 7-एयरबैग, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD, रडार-बेस्ड एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, कोलिज़न एवॉयडेंस और सिटी ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है।

Volvo XC40 Review: तस्वीरों में देखें इस दमदार एसयूवी की झलक

Volvo XC90 T8 Inscription में टर्बोचार्ज्ड और सुपर चार्ज्ड 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक 87 बीएचपी इलेक्ट्रिक मोटर का ऑप्शन दिया गया है। ये 4-सिलिंडर हाइब्रिड इंजन 407 बीएचपी का अधिकतम पावर और 400Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 5.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

Web Title: Volvo XC90 T8 Inscription Launched; Priced At Rs 96.65 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे