लाइव न्यूज़ :

टाटा मोटर्स की बढ़ी मुसीबत, कार के माइलेज को लेकर किया झूठा वादा, फोरम ने ग्राहक को दिलवाया इतने लाख का हर्जाना

By रजनीश | Updated: March 6, 2020 17:58 IST

नए नियमों के मुताबिक वाहन निर्माता कंपनियों स्पष्ट तौर पर बताने के लिए कहा गया है कि कंपनी की तरफ से ग्राहकों से माइलेज को लेकर किया गया दावा वास्तविक परिस्थितियों में अलग हो सकता है। इससे पारदर्शिता आएगी और खरीदार झूठे दावों में नहीं फंसेगा। क्योंकि कई मामलों में कंपनियां खरीदारों को आकर्षित करने के लिए ऐसा करती हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कुंडु ने कार खरीद ली और लेकिन वे कम माइलेज से परेशान हो गए। जिसके बाद उन्होंने कंपनी से संपर्क किया और कार बदलने का अनुरोध किया।कंपनी ने कार मालिक के अनुरोध को ठुकरा दिया। इस पर कार मालिक ने कंपनी के खिलाफ कंज्यूमर फोरम में शिकायत कर दिया।

दो-पहिया या चार पहिया वाहन खरीदते समय जिस बारे में लोग सबसे ज्यादा बात करते हैं वह उसके माइलेज के बारे में। कार कंपनियां भी लोगों की इस भावना को देखते हुए माइलेज को काफी ज्यादा प्रचारित करती हैं। कई बार कंपनियां ज्यादा से ज्यादा माइलेज बताकर ग्राहकों को किसी खास वाहन को खरीदने के लिए लुभाते भी हैं। लेकिन ऐसा ही एक मामला एक वाहन निर्माता कंपनी के लिए भारी पड़ गया। 

देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स को 3.5 लाख रुपये जुर्माना देने का आदेश हुआ है। टाटा मोटर्स पर यह जुर्माना गलत और भ्रामक जानकारी देने के चलते लगाया गया है। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...

कोलकाता के रहने वाले प्रदीप्ता कुंडु ने साल 2011 में टाटा की इंडिगो कार खरीदी थी। इस कार को खरीदने के पीछे का कारण उन्होंने इसके माइलेज को बताया। उन्होंने कहा कि अखबार में उन्हें एक विज्ञापन दिखा जिसमें दावा किया गया था कि यह कार 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। विज्ञापन में टाटा मोटर्स ने इंडिगो कार को देश की सबसे फ्यूल एफिशियंट कार होने का दावा किया था।

माइलेज से हुए परेशानपीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कुंडु ने कार खरीद ली और लेकिन वे कम माइलेज से परेशान हो गए। जिसके बाद उन्होंने कंपनी से संपर्क किया और कार बदलने का अनुरोध किया। कंपनी ने कार मालिक के अनुरोध को ठुकरा दिया। इस पर कार मालिक ने कंपनी के खिलाफ कंज्यूमर फोरम में शिकायत कर दिया।

इस पूरे मामले की सुनवाई के दौरान नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल कमीशन (NCDRC) ने कंपनी को दोषी मानते हुए पाया कि वाहन निर्माता कंपनी ने भ्रामक प्रचार का सहारा लिया और विज्ञापन में झूठे दावे किए। उन्होंने टाटा मोटर्स को उस कार की पूरी कीमत (4.8 लाख रुपये) और साथ ही अलग से 2 लाख रुपये हर्जाना देने का भी आदेश दिया। इसके अलावा राज्य उपभोक्ता कल्याण निधि में क्षतिमूल्य के तौर पर 1.5 लाख रुपये जमा कराने का आदेश भी दिया।

हालांकि इस पूरे मामले में टाटा मोटर्स ने भी डिस्ट्रिक्ट फोरम के आदेश के खिलाफ स्टेट कंज्यूमर फोरम का रुख किया। टाटा मोटर्स को स्टेट कंज्यूमर फोरम से कोई राहत नहीं मिली।  NCDRC ने टाटा मोटर्स की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया और डिस्ट्रिक्ट और स्टेट कंज्यूमर फोरम के फैसले को बरकरार रखा। डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर फोरम ने टाटा मोटर्स के वाहन की कीमत 4.8 लाख रुपये और पांच लाख रुपये का मुआवजा और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था।

नए नियमों के मुताबिक वाहन निर्माता कंपनियों स्पष्ट तौर पर बताएं कि कंपनी से दावा किया गया माइलेज वास्तविक परिस्थितियों में अलग हो सकता है। इससे पारदर्शिता आएगी और खरीदार झूठे दावों में नहीं फंसेगा। क्योंकि कई मामलों में कंपनियां खरीदारों को आकर्षित करने के लिए ऐसा करती हैं।

टॅग्स :टाटा मोटर्स
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारकारों की कीमतों में 1.56 लाख तक की हुई कटौती, GST दर में बदलाव के बाद टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा तक, कार निर्माता कंपनियों ने जारी की कारों की नई कीमतें

कारोबारTata Curvv: 9.99 लाख में लॉन्च हुई 'टाटा कर्व', क्रेटा, सेल्टॉस और विटारा से होगा मुकाबला...

कारोबारइन 3 शेयरों ने किया मालामाल, निवेशकों को 1 साल में मिला बंपर रिटर्न

कारोबारSingur Land Case: ऐतिहासिक सिंगुर फैसले में बंगाल को टाटा को ₹766 करोड़ का भुगतान करने का दिया गया आदेश

कारोबारTata Motors: टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का सीएनजी संस्करण पेश किया, अल्ट्रोज आईसीएनजी 7.55 लाख और 10.55 लाख रुपये के बीच छह संस्करणों में उपलब्ध, जानें खासियत

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें