लाइव न्यूज़ :

टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टोयोटा की अप्रैल बिक्री घटी, वाहन बाजार में 10वें महीने गिरावट

By भाषा | Updated: May 3, 2019 17:00 IST

Open in App

वाहन बाजार में सुस्त मांग के चलते अप्रैल महीने में निजी क्षेत्र की घरेलू कंपनियों टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। कंपनियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इसी प्रकार , टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बिक्री में 22.43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहन बिक्री 26 प्रतिशत गिरकर 12,694 इकाइयों पर रही , जो एक साल पहले अप्रैल 2018 में 17,235 इकाइयों पर थी। इस बीच, महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहन बिक्री 8.94 प्रतिशत घटकर 19,966 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 21,927 इकाई थी।

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा , " लगातार दसवें महीने वाहन उद्योग में गिरावट दर्ज की गई। उपभोक्ताओं की धारणा कमजोर बनी हुई है जिससे मांग में यह गिरावट आई है और हम भी इससे प्रभावित हैं। "

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा कि उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 22.43 प्रतिशत गिरकर 10,112 वाहन रही। अप्रैल 2018 में कंपनी ने 13,037 वाहन बेचे थे। टीकेएम के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने कहा , " लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर अनिश्चितता के चलते वाहन उद्योग में सुस्ती है , जिससे बाजार पर प्रभाव पड़ा है । नई सरकार के गठन तक यह रुख बरकरार रहने की संभावना है।"

दोपहिया वाहन क्षेत्र में , बजाज आटो ने कहा कि उसकी घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल बिक्री 2.5 प्रतिशत बढ़कर 2,05,875 वाहन रही , जो कि पिछले साल अप्रैल में 2,00,742 इकाई रही थी। टीवीएस मोटर की घरेलू बाजार में दोपहिया वाहन बिक्री अप्रैल 2019 में तीन प्रतिशत बढ़कर 2,48,456 इकाई रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,41,604 इकाई था।

इसके अलावा देश की दो शीर्ष कार निर्माताओं मारुति सुजुकी इंडिया और हुंदै मोटर इंडिया की भी बिक्री अप्रैल माह में गिरी थी। इन कंपनियों ने बुधवार को अपने बिक्री के आंकड़े जारी किए थे।

टॅग्स :टाटा मोटर्समहिंद्राटोयोटामारुति सुजुकी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमारुति की ये गाड़ी 1 लाख से ज्यादा सस्ती हुई, GST घटते ही सस्ती हुई ये 5 कारें...

कारोबारGST New Rate: कार दाम 46,400 से 1.29 लाख रुपये की कमी, मारुति सुजुकी ने त्योहार पर दिया तोहफा

कारोबारकारों की कीमतों में 1.56 लाख तक की हुई कटौती, GST दर में बदलाव के बाद टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा तक, कार निर्माता कंपनियों ने जारी की कारों की नई कीमतें

कारोबारबोलेरो/नियो में 1.27, एक्सयूवी3एक्सओ में 1.56, थार में 1.35 लाख और स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में 1.01 लाख रुपये की कटौती, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 22 सितंबर से पहले दिया गिफ्ट

भारतमारुति सुजुकी ने लॉन्च की Victoris SUV, जानें फीचर्स और डीटेल्स...

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें