नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होने वाली है। दूसरी तरफ कई ऑटो कंपनियां ने भारत में अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में इज़ाफा करने की तैयारी कर रही हैं। Tata Motors ने अपनी सभी पैसेंजर कारों की कीमतों में इज़ाफा करने का ऐलान किया है। ये बढोतरी 60,000 रुपये तक की होगी। बढ़ी हुई कीमत मॉडल के आधार पर तय होगी। माना जा रहा है कि कंपनी की प्रीमियम कार Tata Hexa की कीमत में सबसे ज्यादा वृद्धि होगी। नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू होंगी।
बढ़ी हुई कीमतों पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के प्रेसिडेंट मयंक परीख ने कहा, 'इनपुट लागत और मार्केट के हालात को देखते हुए हमने ये फैसला किया है। लेकिन, हम अपने प्रोडक्ट लाइन अप में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और ग्राहकों को अपनी बेहतर सेवाएं देते रहेंगे।'
कंपनी ने हाल ही में Tata Zest Premio को लॉन्च किया था जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये है। इस कार को 13 अतिरिक्त फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी का कहना है कि अब तक Tata Zest के कुल 85,000 यूनिट बिक चुके हैं। वहीं, फरवरी 2018 में कंपनी ने अपनी बिक्री में 45 फीसदी का उछाल दर्ज किया और इस महीने में कुल 17,771 यूनिट बिके। Tata Tiago, Tata Tigor और Tata Nexon को बाज़ार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और कंपनी को इन कारों से ढेरों उम्मीदें हैं।