कोरोना संकट के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर को एक बार फिर बुरे दौर का सामना करना पड़ा। ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के ऑफर पेश कर रही हैं। अब टाटा मोटर्स ने नई गाड़ी खरीदने पर 6 महीने के लिए ईएमआई हॉलीडे स्कीम शुरू की है।
ईएमआई हॉलीडे स्कीम में ग्राहकों को केवल ब्याज चुकाना होगा। यह ऑफर टाटा की टियागो, नेक्सॉन और अल्ट्रॉज जैसी कारों के लिए उपलब्ध है।
ऑन-रोड 100 पर्सेंट फंडिंगकोरोना के दौरान आपकी जॉब चली गई है या फिर आपने जॉब छोड़ दी है तो कंपनी की तरफ से ऑन-रोड 100 पर्सेंट फंडिंग और जीरो डाउन पेमेंट की भी सुविधा दी जा रही है।
5 से 8 साल तक के लिए मिलेगा लोनग्राहकों की सुविधा के लिए टाटा मोटर्स ने करुर वैश्य बैंक के साथ करार किया है। इस बैंक से ग्राहकों को 5 साल के लिए लोन मिलेगा। करुर वैश्य बैंक सैलरीड और सेल्फ-एम्प्लॉयड दोनों तरह के लोगों के लिए लोन उपलब्ध कराता है।
यदि कोई भी ग्राहक 5 साल से ज्यादा समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो उन्हें 8 सालों तक का लोन भी मिल जाएगा।
EMI काफी कमलोन और ईएमआई की बात करें तो टाटा की अल्ट्रॉज (Altroz) कार खरीदने पर इसकी ईएमआई 5555 रुपये, नेक्सॉन (Nexon) खरीदने पर ईएमाई 7499 रुपये और टियागो (Tiago) खरीदने पर ईएमआई 4999 रुपये से शुरू है। ऐसे में आप अगर कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह अच्छा मौका है।