इंडियन आर्मी के लिए खास तैयार Tata Safari Storme की डिलिवरी शुरू, जानें क्या है इसकी खासियत

By सुवासित दत्त | Updated: May 22, 2018 11:40 IST2018-05-22T11:40:44+5:302018-05-22T11:40:44+5:30

Tata Safari Storme में 2.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगा है जो 154 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देता है।

Tata Commences Deliveries Of The Safari Storme To The Indian Army | इंडियन आर्मी के लिए खास तैयार Tata Safari Storme की डिलिवरी शुरू, जानें क्या है इसकी खासियत

इंडियन आर्मी के लिए खास तैयार Tata Safari Storme की डिलिवरी शुरू, जानें क्या है इसकी खासियत

टाटा मोटर्स ने इंडियन आर्मी के लिए खासतौर पर तैयार की गई Tata Safari Storme की डिलिवरी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि एक साल पहले भारतीय सेना ने Tata Safari Storme को कई टेस्ट के बाद अपने काम के लिए चुना था। टाटा मोटर्स ने भारतीय सेना की ज़रूरतों और उनके पैमानों के मुताबिक खास Tata Safari Storme तैयार की है। इस Tata Safari Storme ने Maruti Suzuki Gypsy को रिप्लेस कर दिया है।

Tata Safari आर्मी वर्जन की डिलिवरी शुरू, जानें क्या है इसकी खासियत

टाटा मोटर्स भारतीय सेना को इस खास Tata Safari Storme के कुल 3,192 यूनिट्स देगी। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना एक ऐसी गाड़ी ढूंढ रही थी जिसकी पे-लोड कपैसिटी 800 किलोग्राम की हो। साथ ही इस कार में हार्ड-टॉप रूफ और एयर-कंडिशनर भी लगा हो। Tata के अलावा Nissan और Mahindra ने भी टेस्ट के लिए अपनी गाड़ियां भारतीय सेना को दी थीं लेकिन, सेना को Tata Safari Storme ही पसंद आई।

ये है इंडियन आर्मी के लिए खास तैयार की गई Tata Safari Storme, जानें इसकी खासियत

भारतीय सेना के लिए तैयार Tata Safari Storme को आर्मी-ग्रीन कलर दिया गया है। इसके अलावा इसमें खास हेडलैंप लगाए गए हैं जो होरिजॉन्टल बीम लाइट प्रोजेक्ट करते हैं जिससे दुश्मनों को कोई खबर ना लगे। इस एसयूवी के रियर गेट पर कनिस्टर माउंट और टोइंग ट्रेलर्स लगाए गए हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में अंडर बॉडी प्रोटेक्शन और अपडेटेड सस्पेंशन भी लगाया गया है। Tata Safari Storme में 2.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगा है जो 154 बीएचपी का पावर और 400Nm का टॉर्क देता है। इस एसयूवी में 4x4 की भी सुविधा है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

फोटो क्रेडिट: 4x4 India Facebook Page

Web Title: Tata Commences Deliveries Of The Safari Storme To The Indian Army

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे