परिवार के लिए चाहते हैं सबसे सुरक्षित कार तो महिंद्रा और टाटा की ये हैं सबसे सेफ कार, देखें टॉप 10 की लिस्ट

By रजनीश | Updated: July 13, 2020 12:14 IST2020-07-13T12:14:11+5:302020-07-13T12:14:34+5:30

कुछ सालों पहले तक कार खरीदते समय लोगों का सबसे ज्यादा जोर माइलेज पर होता था लेकिन इधर कुछ सालों में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या देखते हुए लोगों की प्राथमिकता बदली है और अब लोग कई बार कार के माइलेज से भी ज्यादा उसके सेफ्टी फीचर्स पर जोर देते हैं।

Tata and Mahindra dominate the list of safest cars in India Here’s a look at the top 10 | परिवार के लिए चाहते हैं सबसे सुरक्षित कार तो महिंद्रा और टाटा की ये हैं सबसे सेफ कार, देखें टॉप 10 की लिस्ट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsटाटा की अल्ट्रॉज कार को कार सेफ्टी मामले में दूसरा स्थान मिला है।महिंद्रा की एमपीवी मराजो को सेफ्टी फीचर्स के मामले में 6वां स्थान मिला है।

भारत की सबसे सेफ कारों की लिस्ट में भारतीय कारों का जलवा रहा। ग्लोबल कार सेफ्टी एजेंसी ग्लोबल न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) ने हाल ही में भारत में उपलब्ध सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट जारी की है। 

ग्लोबल एनसीएसी की इस लिस्ट में महिंद्रा की एक्सयूवी ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है। लिस्ट के मुताबिक 7 सबसे ज्यादा सेफ कारों में 6 भारतीय कारें शामिल हैं। 

हम आपको इस लिस्ट की टॉप 5 कारों के बारे में बता रहे हैं। ये रिजल्ट 2014 से 2020 के बीच भारतीय बाजार में आई कारों के टेस्ट पर आधारित हैं।

1. महिंद्रा XUV 300
इस कार ने भारत की सबसे सेफ कारों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। इस कार को क्रैश टेस्ट में 5 में से 5 स्टार मिले। यह कार साल 2014 से ही पहले सेफ्टी के मामले में पहले नंबर पर है। 

​2. टाटा अल्ट्रॉज
टाटा की अल्ट्रॉज को इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। टाटा अल्ट्रॉज के फीचर्स की बात करें तो यह दो इंजन ऑप्शन में है। इनमें 86 bhp पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 90 bhp पावर वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन हैं। दोनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे. इसके साथ ही कार में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

​3. टाटा नेक्सॉन
टाटा की इस कार ने क्रैश टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। अडल्ट सेफ्टी रेटिंग में इस कार ने 5 स्टार हासिल किए वहीं चाइल्ड सेफ्टी के लिए इस कार को क्रैश टेस्ट में 3 स्टार मिले।

​4. टाटा टिगोर/टिआगो
टाटा की टिगोर और टिआगो में ने भी टॉप 5 में अपनी जगह बनाई। अडल्ट सेफ्टी रेटिंग में इस कार ने 4 स्टार हासिल किए वहीं चाइल्ड सेफ्टी के लिए इस कार को क्रैश टेस्ट में 3 स्टार मिले।

​5- फॉक्सवैगन पोलो
जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन पोलो को अडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 4 स्टार दिए गए हैं। चाइल्ड सेफ्टी के मामले में इस कार को 3 स्टार मिले हैं। फॉक्सवैगन कनैक्ट से लैस इस कार में आपको ट्रिप ट्रैकिंग, ड्राइवर बिहेवियर और स्टैटिस्टिक ट्रैकिंग, लोकेशन शेयरिंग और फ्यूल कॉस्ट मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

इन कारों को भी मिली लिस्ट में जगह
6वें नंबर पर महिंद्रा की मराजो, 7वें नंबर पर टोयोटा की इटियोस, आठवें नंबर पर मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा रही। 9वें नंबर पर टाटा की जेस्ट और 10वें नंबर पर मारुति सुजुकी की अर्टिगा कार रही है।

Web Title: Tata and Mahindra dominate the list of safest cars in India Here’s a look at the top 10

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे