इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार को देखते हुये अब रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लाने की तैयारी में है। रॉयल एनफील्ड के सीईओ ने इकॉनॉमिक टाइम्स से बातचीत में बताया कि कंपनी बाइक्स की एक नई रेंज लाने वाली है। सीईओ विनोद दासरी ने कहा कि इससे कंपनी इंटरनेशनल बाजार में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।
विनोद दासरी के मुताबिक उन्होंने मंदी के दौर में भी अपने निवेश में कोई कटौती नहीं की। उन्होंने बताया कि कंपनी का एक नया विजन रॉयल एनफील्ड 2.0 नाम से है। इसमें 4 प्रॉडक्ट हैं। इन नए प्रॉडक्ट के जरिये कंपनी एक ग्लोबल कंज्यूमर ब्रैंड बनने की तैयारी में है।
अक्टूबर महीने के आंकड़ों के मुताबिक रॉयल एनफील्ड की बिक्री इस महीने में अच्छी रही। रॉयल एनफील्ड के सीईओ को आने वाले समय में नये प्रॉडक्ट से बेहतर बिजनेस की उम्मीद है। हालांकि उन्होंने नए प्रॉडक्ट की कमी के साथ ही रॉयल एनफील्ड की कम बिक्री के लिये ऑटो सेक्टर के स्लोडाउन को भी जिम्मेदार ठहराया।