बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी बाइक्स को BS-6 इंजन के साथ अपग्रेड करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी की थंडरबर्ड 350X का अपडेटेड वर्जन टेस्टिंग के दौरान स्पाई कैमरे की कैद में आ गया। खबर यह भी है कि कंपनी इसे जनवरी में ही लॉन्च करेगी। गाड़ी वाड़ी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक नई थंडरबर्ड 350X को ऑरेंज कलर में लॉन्च करेगी।
इसी कलर की बाइक 500X बाजार में पहले से मौजूद है। कहा जा रहा है कि BS-6 इंजन में अपग्रेड करने से बाइक की परफॉर्मेंस और माइलेज बेहतरीन होगी।
जानकारी के मुताबिक नई थंडरबर्ड 350X में 346 सीसी क्षमता वाला सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन प्रयोग किया जा सकता है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
इस बाइक का नया मॉडल डबल क्रैडल चेसिस पर तैयार किया गया है। उम्मीद यह भी है कि इसमें ड्युअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जा सकता है। कंपनी की तैयारी 350 क्लासिक मॉडल को भी अपग्रेड करने की तैयारी है। साथ ही कंपनी 500 सीसी में दिये जाने वाले सेल्थ ब्लैक कलर के ऑप्शन को भी 350 क्लासिक के साथ देगी।