EICMA 2018: 80 साल बाद सड़कों पर राज करने आ रही है Royal Enfield KX, जानें क्या है खासियत 

By धीरज पाल | Published: November 10, 2018 07:33 AM2018-11-10T07:33:17+5:302018-11-10T07:33:17+5:30

Royal Enfield Concept KX: इस वक्त इटली शहर में EICMA 2018 यानी 'गाड़ियों का कुंभ' चल रहा है। देश दुनिया की बड़ी कार, मोटरसाइकिल कंपनियां अपनी आने वाली गाड़ियों को प्रदर्शित कर रही हैं।

Royal Enfield KX new look Royal Enfield Concept KX showcased eicma 2018 in italy | EICMA 2018: 80 साल बाद सड़कों पर राज करने आ रही है Royal Enfield KX, जानें क्या है खासियत 

EICMA 2018: 80 साल बाद सड़कों पर राज करने आ रही है Royal Enfield KX, जानें क्या है खासियत 

इस वक्त इटली शहर में EICMA 2018 यानी 'गाड़ियों का कुंभ' चल रहा है। देश दुनिया की बड़ी कार, मोटरसाइकिल कंपनियां अपनी आने वाली गाड़ियों को प्रदर्शित कर रही हैं। दुनिया भर में Royal Enfield बाइक के मामले में अपनी धाक जमा चुका है। इस गाड़ियों के महाकुंभ में Royal Enfield ने अपने चाहने वालों को खुशखबरी दिया है। 80 साल बाद Royal Enfield एक बार फिर सड़कों पर अपनी धाक जमाने वाला है। दरअसल, Royal Enfield KX अब नए अवतार के साथ आने वाला है। इसका ऐलान  इटली शहर में चल रहे EICMA 2018 कार्यक्रम में कर दिया गया है। यहां Royal Enfield Concept KX को प्रदर्शित किया गया। 

बताया जा रहा है 80 साल पहले Royal Enfield KX सड़कों पर राज करता था। बता दें  Royal Enfield KX मोटरसाइकिल जो 1938 में लॉन्‍च हुई थी। इस बाइक में वी-ट्विन इंजन दिया गया था जबकि नए Concept KX में नया वी-ट्विन इजन दिया गया है। अगर दोनों की मॉडल की बात करें तो पुराने मॉडल में एयर कूल्‍ड मोटर दिया गया था जबकि Royal Enfield Concept KX में ऑयल कूल्‍ड इंजन दिया गया है। कंपनी ने और अधिक जानकारी नए मॉडल की साझा नहीं किया है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि नए मॉडल में  848सीसी का लिक्विड कूल्‍ड इंजन होगा। 

लुक और फीचर्स के साथ मचाएगी धमाल

बता दें कि नई Royal Enfield Concept KX को मॉडर्न लुक और टच दिया गया है।  इसमें अलॉय व्‍हील, एलईडी से लैस हेड और टेल लैंप्‍स और फुल डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया गया है। फ्रंट व्‍हील में ट्विन डिस्‍क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्‍क ब्रेक दिया गया है। हालांकि यह कंसेप्ट बाइक होने से अभी इसका प्रोडक्शन नहीं होगा। कंपनी के मुताबिक आगे किसी वक्त लॉन्च कर सकती है।

English summary :
EICMA motorcycle show, is a big event for motorbike enthusiasts where bikes with various concepts and fun to ride motorcycles that are on display. EICMA 2018 is held in Italy. World's biggest bike companies are displaying their upcoming latest bikes with new concepts and amazing looks. Royal Enfield Concept KX was displayed at EICMA 2018 in Italy.


Web Title: Royal Enfield KX new look Royal Enfield Concept KX showcased eicma 2018 in italy

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे