रॉयल एनफील्ड ने 2019 मॉडल रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और बुलेट 350 ES लॉन्च कर दिया। इनकी कीमत 1.12 लाख और 1.26 लाख रुपये रखी गई है। ये कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की है। रॉयल एनफील्ड ने इस बुलेट को एंट्री-लेवल कैटेगरी में लॉन्च किया है। कम कीमत में बुलेट लॉन्च करने के पीछे कंपनी का मकसद ज्यादा लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य है।
रॉयल एनफील्ड को पसंद करने वाले लोग 5,000 रुपये के टोकन अमाउंट के जरिए इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि महीने के अंत तक बाइक डिलिवर कर दी जाएगी।
नई बुलेट तीन नए रंग में उपलब्ध है। बुलेट 350 में सिल्वर, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन हैं। बुलेट 350 ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) मॉडल जेट ब्लैक पेंट, रीगल रेड और रॉयल ब्लू के साथ उपलब्ध है। बुलेट 350 के फ्यूल टैंक में सिंपल रॉयल एनफील्ड स्टीकर दिया गया है जबकि इसके प्रीमियम ES मॉडल में 3डी लोगो के साथ इंजन में पूरी तरह से ब्लैक केसिंग दी गई है।
नई 350 ES के इंजन ब्लॉक और क्रैंक केस पर ब्लैक फिनिश है। वहीं, नई बुलेट 350 के इंजन और क्रैंक केस पर सिल्वर फिनिश दी गई है। स्टैंडर्ड बुलेट में जिन जगहों पर क्रोम है, उनमें से ज्यादातर जगहों पर नई बाइक में क्रोम हटाकर ब्लैक फिनिश दी गई है।
दोनों ही बुलेट 346 सीसी वाले सिंगल सिलिंडर मोटर के साथ आती हैं। इनमें सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है। 400 सीसी कैटेगरी में मजबूत उपस्थिति वाली रॉयल एनफील्ड भी इस समय कम बिक्री के दौर से गुजर रही है।