रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Classic 300 के सभी वेरिएंट्स को रियर डिस्क ब्रेक से लैस कर दिया है। कंपनी ने रियर डिस्क ब्रेक से लैस Royal Enfield Classic 350 को डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है और जल्द ही इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी। Royal Enfield Classic 350 रियर डिस्क ब्रेक वेरिएंट की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक को 5,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।
Royal Enfield Classic 350 के रियर डिस्क वेरिएंट के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में 346 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जिसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये इंजन 19.8 बीएचपी पावर और 28Nm का टॉर्क देता है।
Royal Enfield Himalayan और Classic 500 के बाद Royal Enfield Classic 350 कंपनी की तीसरी बाइक है जिसे ABS से लैस किया गया है। कंपनी जल्द ही भारतीय बाज़ार में नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करने वाली है।