लाइव न्यूज़ :

नए इंजन के साथ लॉन्च हुई युवाओं की चहेती रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, पुरानी वाली थी ज्यादा दमदार

By रजनीश | Updated: April 1, 2020 18:04 IST

बीएस4 मॉडल से तुलना करें तो बीएस6 मॉडल बुलेट में टॉर्क तो पहले जितना ही (28 एनएम) मिलता है लेकिन पॉवर थोड़ा कम हो गई है। इसके बीएस4 मॉडल में 19.8 हॉर्स पावर की ताकत मिलती थी। 

Open in App
ठळक मुद्देरॉयल एनफील्ड बुलेट में 346 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।बीएस6 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के फ्रंट में 280mm डिस्क ब्रेक और रियर में 153mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय बाइक रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 को कंपनी ने अब नए बीएस6 इंजन के साथ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को स्टैंडर्ड और ईएस दो मॉडल में उपलब्ध कराया है। 

बीएस6 बुलेट का एक्स 350 ईएस मॉडल 1.37 लाख रुपये में मिलेगा, जो पुराने बीएस4 मॉडल से 6829 रुपये ज्यादा है। जबकि इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 1.27 लाख रुपये है। जो कि इसके पुराने मॉडल 5,910 रुपये अधिक है। 

बुलेट 350 के स्टैंडर्ड मॉडल को दो कलर ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन में लॉन्च किया है। वहीं इसके एक्स 350 ईएस मॉडल को जेट ब्लैक, रीगल रेड और रॉयल ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। एक खास बात आपको बता दें कि इस बाइक का एक तीसरा मॉडल भी उपलब्ध है, जिसे लोगों की डिमांड के आधार पर डिजाइन किया गया है। 

डिमांड पर तैयार की जाने वाली बुलेट को किफायती कीमतों में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1.21 लाख रुपये रखी गई है। इसको भी दो कलर सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है। रॉयल एनफील्ड के सभी डीलरशिप्स पर नई बुलेट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। 

इंजनबाइक में 346 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 19.1 हॉर्स पावर की ताकत और 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बुलेट के बीएस6 वर्जन में कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है जो कि लगभग सभी बीएस6 दोपहिया वाहनों में भी दिया गया है। इसके साथ ही एग्जॉस्ट में भी कैटेलिक कन्वर्टर जोड़ा गया है।

बीएस4 मॉडल से तुलना करें तो बीएस6 मॉडल बुलेट में टॉर्क तो पहले जितना ही (28 एनएम) मिलता है लेकिन ताकत थोड़ा कम हो गई है। इसके बीएस4 मॉडल में 19.8 हॉर्स पावर की ताकत मिलती थी। 

ब्रेकिंगबीएस6 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के फ्रंट में 280mm डिस्क ब्रेक और रियर में 153mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। इसके फ्रंट में 35mm टेलिस्कोपिक और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिये गए हैं।

टॅग्स :रॉयल एनफील्ड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतRoyal Enfield 350 सीसी की बाइक 22,000 रुपये हुई सस्ती

ज़रा हटकेHyderabad Motorcycle Fire Blast: खौफनाक वीडियो, बाइक में ब्लास्ट,10 घायल, वीडियो वायरल

कारोबारआयशर मोटर्स, टीवीएस, बजाज समेत इन कंपनियों के शेयरों ने बाजार में मचाया धमाल, पढ़ें पूरी जानकारी

कारोबाररॉयल एनफील्ड ने नयी क्लासिक 350 पेश की, कीमत 1.84 लाख रुपये

हॉट व्हील्स82 हजार में खरीदें, 2.17 लाख रुपये वाली Royal Enfield Classic 350, साथ में 1 साल की वारंटी

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें