इस राज्य में लॉकडाउन पर पुलिस का पहरा, जब्त हुए 1.28 लाख वाहन, वसूला 5 करोड़ जुर्माना

By रजनीश | Published: May 12, 2020 03:56 PM2020-05-12T15:56:51+5:302020-05-12T15:56:51+5:30

पुलिस ने अब तक सोशल मीडिया के दुरुपयोग के लिए 199 मामले दर्ज किए हैं और 280 "असामाजिक" तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Rajasthan 1.28 lakh vehicles impounded Rs 5 cr fine collected during lockdown | इस राज्य में लॉकडाउन पर पुलिस का पहरा, जब्त हुए 1.28 लाख वाहन, वसूला 5 करोड़ जुर्माना

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsलॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने पर 5,600 से अधिक लोगों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।  'कोरोना वॉरियर्स' पर हमले के सिलसिले में 409 लोगों को गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया है। ये 'कोरोना वॉरियर्स' कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टर, पैरामेडिक्स और अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ता हैं। 

कोरोना वायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों को बेवजह बाहर निकलने और घूमने पर रोक है। लेकिन कई राज्यों में लोग नियमों को अनदेखा करते हुए घूमते हुए पकड़े गए। राजस्थान पुलिस ने ऐसे लोगों पर कुल 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) बीएल सोनी ने भी कहा कि राज्य में लगभग 14,400 लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने पर 5,600 से अधिक लोगों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।  

उन्होंने कहा कि 'कोरोना वॉरियर्स' पर हमले के सिलसिले में 409 लोगों को गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया है। ये 'कोरोना वॉरियर्स' कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टर, पैरामेडिक्स और अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ता हैं। 

पुलिस ने अब तक सोशल मीडिया के दुरुपयोग के लिए 199 मामले दर्ज किए हैं और 280 "असामाजिक" तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 
सोनी ने कहा कि पुलिस कालाबाजारी करने वालों पर भी नजर रख रही है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी में लिप्त दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 121 मामले दर्ज किए गए। 

Web Title: Rajasthan 1.28 lakh vehicles impounded Rs 5 cr fine collected during lockdown

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे