डीटीसी, क्लस्टर बसों में निशुल्क यात्रा के लिए महिलाओं को दिए जाएंगे गुलाबी टिकट

By भाषा | Published: September 24, 2019 08:07 AM2019-09-24T08:07:02+5:302019-09-24T08:07:02+5:30

डीटीसी बोर्ड ने अपनी बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की मंजूरी दे दी है। उसने 300 इलेक्टिक बसों को खरीदने को भी मंजूरी दे दी है।

Pink tickets for women for free travel in DTC, cluster buses; board approves scheme | डीटीसी, क्लस्टर बसों में निशुल्क यात्रा के लिए महिलाओं को दिए जाएंगे गुलाबी टिकट

फाइल फोटो

Highlightsसरकार ऐसी टिकट जारी करने की संख्या के आधार पर ट्रांसपोर्टर को भुगतान करेगी। अनुमान के मुताबिक, योजना को लागू करने पर 140 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा देने की दिल्ली सरकार की योजना के तहत महिला यात्रियों को गुलाबी टिकट जारी किए जाएंगे। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बोर्ड ने सोमवार इसे मंजूरी दे दी। सूत्रों ने बताया कि योजना को मार्च 2020 तक के लिए मंजूरी दी गई है। यह 29 अक्टूबर को भाई दूज पर शुरू होगी।

सूत्रों ने बताया कि डीटीसी बोर्ड ने अपनी बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की मंजूरी दे दी है। उसने 300 इलेक्टिक बसों को खरीदने को भी मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि डीटीसी और क्लस्टर बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं को 10 रुपये की कीमत के गुलाबी टिकट जारी किए जाएंगे।

सरकार ऐसी टिकट जारी करने की संख्या के आधार पर ट्रांसपोर्टर को भुगतान करेगी। अनुमान के मुताबिक, योजना को लागू करने पर 140 करोड़ रुपये की लागत आएगी। दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने पिछले महीने निशुल्क यात्रा योजना को अपनी मंजूरी दे दी थी। यह योजना स्वैच्छिक है और महिला यात्री चाहे तो इसे लेने से इनकार कर सकती हैं। 

Web Title: Pink tickets for women for free travel in DTC, cluster buses; board approves scheme

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे