आटो शो के पहले दिन एमजी मोटर, KIA मोटर्स ने प्रदर्शित किए नए मॉडल
By भाषा | Updated: December 15, 2018 09:09 IST2018-12-15T09:09:38+5:302018-12-15T09:09:38+5:30
बीएमडब्ल्यू मोटोराड, हार्ले-डेविसन, डुकाती, कावासाकी, ट्रायंफ मोटरसाइकिल्स, टीवीएस मोटर, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया और मोटरसाइकिल काइनेटिक भी प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं।

आटो शो के पहले दिन एमजी मोटर, KIA मोटर्स ने प्रदर्शित किए नए मॉडल
दुनिया की प्रमुख कार कंपनियों के नये माडल की प्रदर्शनी ‘13वें आटोकार परफार्मेंस शो’ के पहले दिन बृहस्पतिवार को कोरिया की किया मोटर्स और ब्रिटेन की एमजी मोटर्स ने अपने कुछ नए वाहन मॉडल प्रदर्शित किये। यह कार्यक्रम चार दिन तक चलेगा।
यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है किया ने अपने दो एसयूवी स्टिंगर और स्पोर्टेज को प्रदर्शित किया। वहीं एमजी मोटर ने भी अपने कई मॉडलों का प्रदर्शन किया।
इस आयोजन में लैम्बोर्गिनी, मासेराटी, पोर्श, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, लेक्सस, वोल्वो, जीप, स्कोडा, हुंदै, बीएमडब्ल्यू मिनी, रेनो, होंडा, मारुति सुजुकी एरिना, फोर्ड, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, निसान और टोयोटा जैसे वाहन विनिर्माताओं ने अपनी अपनी गाड़ियों का प्रदर्शन किया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीएमडब्ल्यू मोटोराड, हार्ले-डेविसन, डुकाती, कावासाकी, ट्रायंफ मोटरसाइकिल्स, टीवीएस मोटर, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया और मोटरसाइकिल काइनेटिक भी प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं।