Honda Amaze को सबसे पहले साल 2013 में लॉन्च किया गया था। इस कार के ज़रिए Honda ने भारत में डीजल इंजन लेकर आई थी। अब 5 साल बाद इस कार को एक नए अवतार में पेश करने जा रही है। Next-Gen Honda Amaze को बहुत जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, इससे पहले इस कार के नए अवतार को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा।
Honda भी इन दिनों सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में बड़ा निवेश करने की तैयारी में है। इस सेगमेंट के 55 फीसदी बाज़ार पर Maruti Suzuki DZire का कब्जा है। कंपनी Maruti Suzuki DZire को टक्कर देने के लिए नई होंडा अमेज़ पर काम कर रही है।
Next-Gen Honda Amaze में नए और अत्याधुनिक फीचर्स शामिल किए जाएंगे। कार में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिस्प्ले लगाया जाएगा। कार में 88 बीएचपी, 1.2-लीटर पेट्रोल और 100 बीएचपी, 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जिसे 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। कार की कीमत में मामूली बढ़ोतरी संभव है।