Honda Motorcycle & Scooter India: 125 सीसी इंजन वाला नया संस्करण, शुरुआती कीमत 83400 रुपये, होंडा मोटरसाइकिल ने डियो 125 स्कूटर बाजार में उतारा, जानें और खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 13, 2023 06:23 PM2023-07-13T18:23:56+5:302023-07-13T18:25:43+5:30

Honda Motorcycle & Scooter India: डियो इससे पहले 110 सीसी इंजन क्षमता में उपलब्ध थी। कंपनी ने अत्याधुनिक विशेषताओं से लैस 125 सीसी इंजन वाला नया संस्करण पेश किया है।

Honda Motorcycle & Scooter India New version with 125 cc engine starting price Rs 83400, Honda Motorcycle launches Dio 125 scooter learn more features | Honda Motorcycle & Scooter India: 125 सीसी इंजन वाला नया संस्करण, शुरुआती कीमत 83400 रुपये, होंडा मोटरसाइकिल ने डियो 125 स्कूटर बाजार में उतारा, जानें और खासियत

file photo

Highlightsइसकी शुरुआती कीमत 83,400 रुपये है। कंपनी ने कहा कि डियो 125 दो संस्करणों में उपलब्ध है।

Honda Motorcycle & Scooter India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बृहस्पतिवार को अपने नए स्कूटर डियो 125 को पेश किया। इसकी शुरुआती कीमत 83,400 रुपये है। डियो इससे पहले 110 सीसी इंजन क्षमता में उपलब्ध थी। कंपनी ने अत्याधुनिक विशेषताओं से लैस 125 सीसी इंजन वाला नया संस्करण पेश किया है।

एचएमएसआई के निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुत्सुमा ओटानी ने कहा,“होंडा डियो 125 अपने बिल्कुल नए 125 सीसी अवतार में युवा भारतीय ग्राहकों की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए विशिष्ट रूप से डिजायन और विकसित की गई है।” कंपनी ने कहा कि डियो 125 दो संस्करणों में उपलब्ध है।

मारुति ने उतारा फ्रॉन्क्स का सीएनजी संस्करण, कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू

देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल फ्रॉन्क्स का सीएनजी संस्करण पेश किया। इसकी शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये है। एमएसआई ने फ्रॉन्क्स का सीएनजी संस्करण दो ट्रिम में उतारा है। सिग्मा ट्रिम में इसकी कीमत 8.41 लाख रुपये और डेल्टा ट्रिम में इसकी कीमत 9.27 लाख रुपये रखी गई है।

कंपनी ने इन सीएनजी संस्करणों के एक किलो सीएनजी में 28.51 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा किया है। फ्रॉन्क्स को कुछ महीने पहले ही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया था। मारुति को उम्मीद है कि फ्रॉन्क्स के सीएनजी संस्करण को ग्राहकों का समर्थन मिलेगा और उसकी सीएनजी हिस्सेदारी बढ़ेगी।

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘वर्ष 2010 में हम पहली बार सीएनजी मॉडल लेकर आए थे। उसके बाद से अब तक हम 14 लाख से भी अधिक सीएनजी वाहन बेच चुके हैं। यह हमारे प्रति ग्राहकों के भरोसे और हमारी प्रौद्योगिकी में उनके यकीन को दर्शाता है।’’

जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज की भारत में बिक्री 2023 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 8,528 इकाई पर पहुंच गई है। यह कंपनी की देश में सबसे अच्छी छमाही बिक्री है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2022 की जनवरी-जून अवधि में 7,573 कारें बेची थीं।

कंपनी ने कहा कि 2023 की पहली छमाही में टॉप एंड (टीईवी) यानी डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के वाहनों की काफी ऊंची मांग देखने को मिली। पहली छमाही में कंपनी के डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक के वाहनों की बिक्री 54 प्रतिशत बढ़कर 2,000 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने कहा कि पहली छमाही में मर्सिडीज-बेंज के बिके प्रत्येक चार वाहनों में से एक टीईवी खंड का रहा।

चालू कैलेंडर साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 3,831 इकाई पर पहुंच गई। यह एक साल पहले की समान अवधि में 3,551 इकाई रही थी। कंपनी ने कहा कि यह उसका दूसरी तिमाही का सबसे ऊंचा बिक्री आंकड़ा है।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘टीईवी खंड में 54 प्रतिशत की वृद्धि काफी मजबूत है। हमने इस साल टीईवी खंड में पांच नए उत्पाद उतारे हैं। इस खंड पर ध्यान देने से हमें निश्चित रूप से आगे बढ़ने में मदद मिली है।’’

Web Title: Honda Motorcycle & Scooter India New version with 125 cc engine starting price Rs 83400, Honda Motorcycle launches Dio 125 scooter learn more features

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे