TVS ने स्कूटर सेगमेंट में भी अपनी पकड़ मज़बूत बनाने की कोशिशें तेज़ कर दी हैं। TVS 5 फरवरी, 2018 को भारतीय बाज़ार में एक नया स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। बीते कई दिनों इस स्कूटर की स्पाई तस्वीरें नज़र आ रही थीं लेकिन, अब कंपनी ने इस स्कूटर का आधिकारिक टीज़र जारी कर दिया है।
अभी तक इस स्कूटर को लेकर जो जानकारी सामने आई हैं उसके मुताबिक इसमें पेटल फ्रंट डिस्क, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, एग्युलर बॉडीवर्क और रियर ग्रैब रेल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस टीज़र वीडियो से पता चलता है कि इसमें एलईडी टेल-लैंप और स्पोर्टी एग्जहॉस्ट भी दिया गया है। हालांकि, अभी तक इस स्कूटर के इंजन स्पेसिफिकेशन की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
खबरों की मानें तो TVS के इस नए स्कूटर में 125 सीसी इंजन लगा हो सकता है। बताया जा रहा है कि इसका सीधा मुकाबला Honda Grazia और Suzuki Access से होगा। इस स्कूटर की अनुमानित कीमत 50-60 हज़ार रुपये के आसपास बताई जा रही है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 के लिए भी खास तैयारी कर रखी है।