नई Mitsubishi Outlander एसयूवी डीलरशिप पर पहुंची, जल्द होगी लॉन्च

By सुवासित दत्त | Published: May 14, 2018 12:24 PM2018-05-14T12:24:29+5:302018-05-14T12:24:29+5:30

जापान की कंपनी भारत में नई  Mitsubishi Outlander को लॉन्च करने जा रही है।  Mitsubishi Outlander का भारत में लंबे समय से इंतज़...

New Mitsubishi Outlander SUV Reaches Dealerships, launch soon | नई Mitsubishi Outlander एसयूवी डीलरशिप पर पहुंची, जल्द होगी लॉन्च

नई Mitsubishi Outlander एसयूवी डीलरशिप पर पहुंची, जल्द होगी लॉन्च

Highlightsइस एसयूवी में 2.4-लीटर, 4-सिलिंडर, MIVEC पेट्रोल इंजन लगा होगा ये इंजन 167ps का पावर और 222Nm का टॉर्क देगा

जापान की कंपनी भारत में नई  Mitsubishi Outlander को लॉन्च करने जा रही है।  Mitsubishi Outlander का भारत में लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था। कंपनी ने नई  Mitsubishi Outlander की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इस एसयूवी को 50,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ही नई  Mitsubishi Outlander कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है। इससे साफ हो गया है कि नई  Mitsubishi Outlander को जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि  Mitsubishi Outlander की बिक्री भारत में साल 2014 में बंद कर दी गई थी। लेकिन, ये एसयूवी भारतीय बाज़ार में एक बार फिर वापसी कर रही है। नई  Mitsubishi Outlander को CBU यूनिट के तौर पर भारत लाया जाएगा और इसकी कीमत 29-30 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

नई  Mitsubishi Outlander एक 7-सीटर एसयूवी है जिसका सीधा मुकाबला जल्द लॉन्च होने वाली Honda CR-V से होगा। नई  Mitsubishi Outlander को कंपनी के नए प्लेटफॉर्म पर और नए डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इस एसयूवी में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी एलिमेंट्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, बोल्ड ग्रिल और डुअल स्लैट ग्रिल लगाया गया है। इसके अलावा कार में साइड बॉडी क्लैडिंग, एलॉय व्हील भी लगाया गया है।

भारत में Mitsubishi Outlander की बुकिंग शुरू, जानें इस एसयूवी की खासियत

नई  Mitsubishi Outlander सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ  उपलब्ध होगी। इस एसयूवी में 2.4-लीटर, 4-सिलिंडर, MIVEC पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 167ps का पावर और 222Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स से लैस किया गया है।


 
नई  Mitsubishi Outlander में डुअल-ज़ोन फुली ऑटोमेटिक एयर कंडिशनर, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट बटन, स्लाइडिंग सनरूफ, एंटी-पिच फंक्शन, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर सीट, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है। इस एसयूवी में इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड फंक्शन, रेन सेंसिंग वाइपर, 7 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, एक्टिव स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

फोटो क्रेडिट: TeamBHP.com

Web Title: New Mitsubishi Outlander SUV Reaches Dealerships, launch soon

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे