नई दिल्ली, 4 मई। Maruti Suzuki अपनी नई WagonR को इस दिवाली लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक अभी WagonR के एक महीने में क़रीब 14,000 युनिट्स बिकते है। माना जा रहा है कि ये कार Dzire, Swift और Baleno को टक्कर देते हुए Alto के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन जाएगी।
नई WagonR को भारतीय रोड पर टेस्ट के लिए उतारा गया। ये बात बिल्कुल साफ है कि नई WagonR में पहले जैसी ही स्लैब-साइडेड और टॉल ब्वाय डिजाइन में ही आने वाली है। जैसा की WagonR पहले से ही ज्यादा स्पेस के लिए जानी जाती रही है, उसी तरह नई WagonR में भी काफी स्पेस है।
बता दें की नई WagonR की जापान में पहले से ही बिक्री शुरु हो चुकी है लेकिन भारत में ये कार नए रुप में देखी जाएगी। जापान में इस कार में 660cc का इंजन लगा है लेकिन भारत में इस कार में 1-लीटर पेट्रोल एंजिन लगा होगा। इस कार में 5 स्पीड मैन्यूअल गियरबॉक्स और AMT ट्रैन्स्मिशन की सुविधा होगी। नई WagonR का टक्कर Tata Tiago, Renault Kwid, Maruti Celerio और Hyundai की नई Santro से होगी जो इस साल लॉन्च होने वाली है।