लाइव न्यूज़ :

क्या है मुलायम सिंह यादव की मर्सिडीज में खास, जिसकी सर्विसिंग कराने के बदले सरकार उनको दे रही है ये नई कार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 6, 2019 12:46 IST

अभी तक मुलायम सिंह जिस मर्सिडीज बेंज ML500 गार्ड से चलते थे वह काफी महंगी एसयूवी थी। उसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक है। साल 2014 में जब ऑटो एक्सपो में उस कार को शो किया गया था तब उसकी एक्स शोरूम कीमत 2.49 करोड़ रुपये थी। 

Open in App
ठळक मुद्देसेफ्टी फीचर्स से लैस होने के बाद इस कार का वजन रेगुलर ML क्लास वाली कार से 400 किलोग्राम अधिक हो जाता है।सूत्रों के मुताबिक विभागों के पास पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की गाड़ी की सर्विस कराने का बजट नहीं है।

उत्तर प्रदेश राज्य में पूर्व में मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव को राज्य संपत्ति विभाग से मर्सिडीज एसयूवी मिली हुयी थी। मुलायम सिंह अभी तक इसी कार से चलते थे लेकिन जल्द ही इस कार का मोह उन्हें त्यागना होगा। मुलायम सिंह को मिली मर्सिडीज एसयूवी कार में तकनीकी दिक्कतें आने और महंगी सर्विस होने के कारण अब वो इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 

इस मर्सिडीज कार को ठीक कराने में 26 लाख रुपये का खर्च आ रहा है। जितना इस कार की सर्विसिंग का खर्च है उतने में एक बेहतरीन नई लग्जरी कार खरीदी जा सकती है। सर्विसिंग का खर्च सुनकर विभागीय खींचतान हुई। कार की सर्विस के लिये राज्य संपत्ति विभाग और सुरक्षा विभाग एक दूसरे को पत्र लिखते रहे।

सूत्रों के मुताबिक दोनों ही विभागों के पास पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की गाड़ी की सर्विस कराने का बजट नहीं है इस वजह से अब उनकी गाड़ी को बदल दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह यादव को अब टोयोटा कंपनी की कार प्राडो दी जा सकती है। फिलहाल मुलायम सिंह BMW कार का इस्तेमाल कर रहे हैं।   

अभी तक मुलायम सिंह जिस मर्सिडीज बेंज ML500 गार्ड से चलते थे वह काफी महंगी एसयूवी थी। उसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक है। साल 2014 में जब ऑटो एक्सपो में उस कार को शो किया गया था तब उसकी एक्स शोरूम कीमत 2.49 करोड़ रुपये थी। 

यह कार भीतर बैठे व्यक्ति को बाहरी हमले से बचाती है। मैग्नम 0.357 और 0.44 गन से निकलने वाला बुलेट भी इस कार के भीतर बैठे व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा सकती। कार में DM51 हैंड ग्रेनेड का भी कोई फर्क नहीं पड़ता। कार के भीतर ही एक फ्रेश एयर सिस्टम दिया गया है जो व्यक्ति को 5 से 8 मिनट तक शुद्ध हवा देता है। इसका इस्तेमाल गैस अटैक होने की स्थिति में किया जाता है जहां जहरीली गैस से हमला किया जाता है।

इतने सारे सेफ्टी फीचर्स से लैस होने के बाद इस कार का वजन रेगुलर ML क्लास वाली कार से 400 किलोग्राम अधिक हो जाता है। कार में 4.7 लीटर का V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में मात्र 6.5 सेकेंड का समय लगता है। इस एसयूवी कार में फ्लैट टायर दिये गये हैं जिसकी मदद से कार पंचर होने पर भी 80 किलोमीटर तक जा सकती है।

इतनी सारी सुविधाओं के साथ आने वाली इस कार का सर्विस चार्ज महंगा होना स्वाभाविक है। हालांकि टोयोटा की लैंडक्रूजर प्राडो भी एक बेहतर विकल्प है। सरकार चाहे तो इस कार कोभी बुलेटप्रूफ सुविधाओं के खरीद सकती है।

टॅग्स :मुलायम सिंह यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: ये हजम नहीं हो रहा है… NDA 202 सीटें जीत गई है, अखिलेश यादव

क्राइम अलर्ट14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, मुलायम सिंह यादव ही छोटी बहू की मां और भाई अमन बिष्ट के खिलाफ धोखाधड़ी केस

भारतयूपी वन महोत्सवः जन्म लेने वाले बच्चों को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट के साथ एक पौधा देने का फैसला?, बीते 8 साल में 205 करोड़ पौधे, अगले 6 वर्षों में लगाए जाएंगे 210 करोड़ पौधे

भारतUttar Pradesh: सपा नेता ने मेला क्षेत्र में मुलायम सिंह की मूर्ति लगाई, साक्षी महाराज ने जताई आपत्ति

भारतUP Assembly Bypolls: करहल में रोचक मुकाबला, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जीजा अनुजेश को टिकट?, तेज प्रताप यादव के खिलाफ ताल ठोकेंगे संध्या यादव के पति!

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें