Uttar Pradesh: सपा नेता ने मेला क्षेत्र में मुलायम सिंह की मूर्ति लगाई, साक्षी महाराज ने जताई आपत्ति

By राजेंद्र कुमार | Published: January 12, 2025 09:42 PM2025-01-12T21:42:15+5:302025-01-12T21:43:07+5:30

Uttar Pradesh: SP leader installed statue of Mulayam Singh in fair area, Sakshi Maharaj raised objection | Uttar Pradesh: सपा नेता ने मेला क्षेत्र में मुलायम सिंह की मूर्ति लगाई, साक्षी महाराज ने जताई आपत्ति

Uttar Pradesh: सपा नेता ने मेला क्षेत्र में मुलायम सिंह की मूर्ति लगाई, साक्षी महाराज ने जताई आपत्ति

लखनऊ: विश्व की सबसे बड़ी तंबुओं की नगरी प्रयागराज में संगम की रेती पर सज गई है। सनातन आस्था के इस सबसे बड़े समागम में सनातन धर्म के ध्वज वाहक 13 अखाड़े भी संगम की रेती पर स्थापित हो गए है। अब सोमवार 13 जनवरी से संगम की रेती पर शुरू हो रहे महाकुंभ में जल्दी ही देश ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री संगम में स्नान करने आएंगे।

वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थकों ने रविवार को महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 16 में सपा संस्थापक और देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की मूर्ति स्थापित कर दी। यह मूर्ति स्मृति सेवा संस्थान के शिविर में लगाई गई है। करीब 3 फीट ऊंची नेताजी की मूर्ति को कांसे से तैयार किया गया है। सपा के सीनियर नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय रविवार को इस मूर्ति शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। मेला क्षेत्र में मुलायम सिंह यादव की लगाई गई इस मूर्ति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने नाराजगी व्यक्त की है। 

वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय का कहना है कि मुलायम सिंह यादव ने रक्षा मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कई ऐसे निर्णय लिए हैं जो मील के पत्थर साबित हुए है। उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यक सहित महिलाओं, किसानों और नौजवानों के हित में उन्होंने आजीवन संघर्ष किया है।

धार्मिक उत्सवों में हमेशा शामिल होने वाले मुलायम सिंह कुंभ में भी स्नान करने पहुंचे थे। ऐसे में सपा कार्यकर्ताओं ने उनकी मूर्ति मेला क्षेत्र में लगाकर अपने नेता के प्रति अपनी श्रद्धा को दर्शाया है। वहीं स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष संदीप यादव का कहना है कि नेता जी उनके लिए भगवान से समान है, इसलिए उनकी मूर्ति कुंभ में लगाई गई है।

यह शिविर मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगाया गया है। इस शिविर में श्रद्धालुओं के खाने और ठहरने की व्यवस्था भी रहेगी। रविवार को संस्थान द्वारा साधु-संतों और जरूरतमंदों को कंबल बांटा गया। संदीप ने मुलायम सिंह की मूर्ति लगाए जाने पर भाजपा नेताओं की नाराजगी को अनुचित कहा है, उनका कहना है कि भाजपा के लोग महाकुंभ के इस धार्मिक कार्यक्रम को राजनीतिक आयोजन बना रहे हैं। ऐसे में जब हम अपने भगवान सरीखे नेता की मूर्ति लगते हैं तो उस पर भाजपा नेता आपत्ति करते हैं। यह ठीक नहीं है।

संदीप यादव ने उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज की आपत्ति पर यह दावा किया। साक्षी महाराज ने यह कहा है कि राम भक्तों की आस्था के मेले में राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वालों पर गोलियां चलवाने वाले की मूर्ति लगाना पूरी तरह से गलत है, उनके इस कथन के बाद कई साधु-संतों के भी यहाँ कहा कि जिस जगह देवी देवताओं की मूर्ति लगती हैं, मूर्तियों की पूजा की जाती है। वहां किसी राजनेता की मूर्ति लगाया जाना पूरी तरह से उनका अपमान है, इसका जमकर विरोध करेंगे। 

फिलहाल भाजपा नेता और साधु संतों के इस विरोध के बाद भी संदीप यादव मेला क्षेत्र में सपा के संस्थापक की मूर्ति लगाने के सही बता रहे हैं। 

Web Title: Uttar Pradesh: SP leader installed statue of Mulayam Singh in fair area, Sakshi Maharaj raised objection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे