केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चलाई एमजी की ये इलेक्ट्रिक कार, बताया ईंधन पर कम होगी निर्भरता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 20, 2019 02:09 PM2019-12-20T14:09:22+5:302019-12-20T14:09:22+5:30

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, “फेम-II और बीएस-6 मानकों के जरिये भारत सरकार प्रयास कर रही है कि देश में स्वच्छ प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दिया जाए।

MG ZS EV Nitin Gadkari to take experiential drive of India's 1st Electric Internet SUV | केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चलाई एमजी की ये इलेक्ट्रिक कार, बताया ईंधन पर कम होगी निर्भरता

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsएमजी मोटर इंडिया ने बताया कि वह देश में पांच चरणों वाली चार्जिंग पारिस्थितिकी तैयार कर रही है। सुपर-फास्ट डीसी चार्जर से ‘जेडएस ईवी’ की बैटरी 50 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज होगी। 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन अवागमन का भविष्य हैं और जीवाश्म ईंधनों पर भारत की निर्भरता कम करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। गडकरी ने वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया की देश में असेंबल पहले इलेक्ट्रिक वाहन ‘एमजी जेडएस ईवी’ को पेश किया। उन्होंने इस वाहन को चलाने का भी अनुभव लिया। 

कंपनी के बयान के अनुसार, गडकरी ने इस मौके पर कहा, ‘‘भारत एक ऐसे नये युग के मुहाने पर खड़ा है, जो टिकाउपन से आगे बढ़ेगा। इलेक्ट्रिक वाहन आवागमन के भविष्य हैं और यह बढ़ते प्रदूषण के संकट को रोकने के साथ ही जीवाश्म ईंधनों पर देश की निर्भरता कम करेंगे। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि एमजी मोटर इंडिया जैसी निजी कंपनियां देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के सरकार के कदमों को आगे बढ़ा रही हैं।’’ 

एमजी मोटर इंडिया ने बताया कि वह देश में पांच चरणों वाली चार्जिंग पारिस्थितिकी तैयार कर रही है। कंपनी अपने शोरूम में डीसी सुपर-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क बनाने के साथ ही अपने डीलरशिप पर रोड साइड असिस्टेंस यात्रा के दौरान कुछ समय रुककर वाहन चार्ज करने की सुविधा भी तैयार कर रही है। सुपर-फास्ट डीसी चार्जर से ‘जेडएस ईवी’ की बैटरी 50 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज होगी। 

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, “फेम-II और बीएस-6 मानकों के जरिये भारत सरकार प्रयास कर रही है कि देश में स्वच्छ प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दिया जाए। हम एक छोर से दूसरे छोर तक की पारिस्थितिकी के विकास में सरकार के निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं। हम बाजार में अग्रणी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के साथ मिलकर यह पारिस्थितिकी तैयार कर रहे हैं।’’

Web Title: MG ZS EV Nitin Gadkari to take experiential drive of India's 1st Electric Internet SUV

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे