Maruti Suzuki WagaonR का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कई नए फीचर्स से है लैस
By सुवासित दत्त | Updated: October 6, 2018 13:52 IST2018-10-06T13:52:09+5:302018-10-06T13:52:09+5:30
Maruti Suzuki WagonR के इस लिमिटेड एडिशन के इंजन स्पेसिफिकेशन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

Maruti Suzuki WagaonR का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कई नए फीचर्स से है लैस
मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे मशहूर हैचबैक WagonR के लिमिटेड एडिशन को बाज़ार में उतारा है। Maruti Suzuki WagonR के इस लिमिटेड एडिशन को त्योहारों के मद्देनज़र लॉन्च किया है। Maruti Suzuki WagonR के साथ 15,490 रुपये और 25,490 रुपये का एक्सेसरी किट दिया जा रहा है। Maruti Suzuki WagonR की एक्स-शोरूम कीमत 4.17 लाख रुपये से लेकर 5.39 लाख रुपये के बीच है।
Maruti Suzuki WagonR के इस लिमिटेड एडिशन में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। कार में नया बॉडी ग्राफिक्स लगाया गया है। कार के इंटीरियर 2-DIN ब्लूटूथ और यूएसबी म्यूजिक प्लेयर के साथ साथ स्पीकर लगाए गए हैं। इसके अलावा नया सीट कवर, कुशन और रियर पार्किंग सेंसर भी लगाया गया है।
Maruti Suzuki WagonR के इस लिमिटेड एडिशन के इंजन स्पेसिफिकेशन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 67 बीएचपी का पावर और 90Nm का टॉर्क देता है। इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) का ऑप्शन दिया जाता है। ये कार फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ भी उपलब्ध है।